खिल-खिलाकर हंसते रहना,
अपने से बड़ों को जी-जी कहना,
मेरी माँ का बड़ा प्यारा व्यवहार है,
पिता का नर्म स्वभाव है,
बड़ी माँ तेज-तर्रार है,
हमारा छोटा सा परिवार( hamara chhota sa parivar ) है,
* * * * *
कद छोटा है प्यारी मुस्कान,
हम सबको समझे एक समान,
सारे घर को जोड़कर रखती है एक माला में,
एक नहीं लाखों खुबियां हैं,
मेरी प्यारी माँ बृजबाला में,
वो नफ़रत नहीं दिल में प्यार पालती है,
मेरे गले में अपनी बाहों का हार डालती है,
मुझे अपनी बाहों के झूलें में झूलाती है,
मुझे प्यार से शिवम कहकर बुलाती है,
वो माँ ही नहीं मेरे जीवन की पालनहार है,
खिल-खिलाकर हंसते रहना,
अपने से बड़ों को जी-जी कहना,
मेरी माँ का बड़ा प्यारा व्यवहार है,
पिता का नर्म स्वभाव है,
बड़ी माँ तेज-तर्रार है,
हमारा छोटा सा परिवार( hamara chhota sa parivar ) है,
* * * * *
हर रिश्ते को दिल से निभाती है,
परिवार की जिम्मेदारी है क्या,
वो हम-सबको सिखाती हैं,
मुझे बहुत ही प्यारा परिवार मिला है,
दो बहनों का प्यार मिला है,
मुझे साथ-साथ रखने का उनको चाव है,
दोनों का अलग स्वभाव है,
जो बोले उसे वहीं सही लगता है,
बड़ी बहन अडीग रहती है अपनी बात पर,
गुस्सा रहता है उसकी नाक पर,
जैसे सारे घर में उसकी सरकार है,
खिल-खिलाकर हंसते रहना,
अपने से बड़ों को जी-जी कहना,
मेरी माँ का बड़ा प्यारा व्यवहार है,
पिता का शांत स्वभाव है,
बड़ी माँ तेज-तर्रार है,
हमारा छोटा सा परिवार( hamara chhota sa parivar ) है,
* * * * *
एक दिन भर शैतानी करती है,
अपनी मनमानी करतीं हैं,
थोड़ा घर के काम में हाथ बंटातीं है,
बड़ी माँ की डांट भी खाती है,
समय से सोना समय से जागना,
भोर चडने से पहले बिस्तर को छोडना,
मेरी छोटी बहन को बहुत भाता है,
सर पर जिम्मेदारी लेना पसंद है,
खाना-पीना और लेना आनंद है,
उसके मन को ये ही भाता है ,
बड़ी माँ से मिलता उसको प्यार ही प्यार है,
खिल-खिलाकर हंसते रहना,
अपने से बड़ों को जी-जी कहना,
मेरी माँ का बड़ा प्यारा व्यवहार है,
पिता का नर्म स्वभाव है,
बड़ी माँ तेज-तर्रार है,
हमारा छोटा सा परिवार( hamara chhota sa parivar ) है,
* * * *
हमारा छोटा सा परिवार( hamara chhota sa parivar ): रिश्तों की खुशबू

* * * * *
माँ का मुख देखकर ही मेरा दिन निकलता है,
मैं घर में सबसे छोटा हूँ,
इसलिए मुझे कुछ ज्यादा ही प्यार मिलता है,
बड़ी माँ के सुर के सुर मिलाकर रखता हूँ,
उसकी छड़ी को बिस्तर के पास उठाकर रखता हूँ
उसके खाने-पीने का ध्यान रखना,
उसके पास जरूरत का सामान रखना,
पापा ने ये जिम्मेदारी मेरे कांधों पर डाली है,
बड़ी माँ हमारे परिवार का आधार है,
खिल-खिलाकर हंसते रहना,
अपने से बड़ों को जी-जी कहना,
मेरी माँ का बड़ा प्यारा व्यवहार है,
पिता का शांत स्वभाव है,
बड़ी माँ तेज-तर्रार है,
हमारा छोटा सा परिवार( hamara chhota sa parivar ) है,
* * * * *
मेरे पापा का हमारे साथ दोस्ताना व्यवहार है,
बड़ी माँ के बाद घर मे उनका खास किरदार है,
कम बोलना कम खाना
वो बातें करते हैं वजनदार,
छोटी-छोटी बातों को हंसकर टाल देते हैं,
हमारी हर बात है उनको स्वीकार,
हमारे दिल के हरदम पास है ,
चाहे नजरों से रहते हो दूर वो,
हर बात को नाप-तोल कर कहते हैं,
मेरी माँ की मांग का सिंदूर है वो,
बडी माँ के बाद उनका घर में,
एक मुखिया का किरदार है,
खिल-खिलाकर हंसते रहना,
अपने से बड़ों को जी-जी कहना,
मेरी माँ का बड़ा प्यारा व्यवहार है,
पिता का नर्म स्वभाव है,
बड़ी माँ तेज-तर्रार है,
हमारा छोटा सा परिवार( hamara chhota sa parivar ) है,
* * * * *
पापा फूलों के जैसे खिल जाते हैं,
बड़ी माँ को खुश देखकर,
वो चैन की नींद सो जाते हैं,
बड़ी माँ को खुश देखकर,
मेरी माँ को हंसाकर रखते हैं,
सर अपना झूकाकर रखते हैं,
रिश्तों को निभाने की कला जानते हैं,
पापा माँ को बहती हुई ठंडी हवा मानते हैं,
उसका स्वभाव सबसे मिलनसार है,
खिल-खिलाकर हंसते रहना,
अपने से बड़ों को जी-जी कहना,
मेरी माँ का बड़ा प्यारा व्यवहार है,
पिता का शांत स्वभाव है,
बड़ी माँ तेज-तर्रार है,
हमारा छोटा सा परिवार( hamara chhota sa parivar ) है,
* * * * *
creation -राम सैणी
read more sweet poetry
click here –> चेहरे की थकान ( chehre ki thakan ) : दिल का समर्पण
click here –> रोटी का रोल ( roti ka role ) और माँ की गोद : दिल भर दे