मेरे सातों जन्म न्योछावर (saton janm nyochhaver ) हैं,
मुझे प्यार करे जो हद से ज्यादा,उस माँ के लिए,
मेरे हर वादे को पूरा करने वाली,
एक वादा उस माँ के लिए,
* * * *
एक वादा माँ तेरी हिफाजत का,
मैं कायल हूँ माँ तेरी शराफ़त का,
ऐसी शराफ़त बता मुझे कहाँ मिलेगी,
तपते अंगारों पर चलने जैसा,
माँ का बलिदानी जीवन है ऐसा,
एक माँ के प्यार में मिलावट,
बता मुझे कहाँ मिलेगी,
वो हर पल करतीं हैं प्रार्थना मेरे लिए,
आज से मैं भी करुंगा,
एक प्रार्थना उस माँ के लिए,
मेरे सातों जन्म न्योछावर (saton janm nyochhaver ) हैं,
मुझे प्यार करे जो हद से ज्यादा,उस माँ के लिए,
मेरे हर वादे को पूरा करने वाली,
एक वादा उस माँ के लिए,
* * * *
एक वादा है तेरा घर में होगा सम्मान ,
वक्त कमजोर हो चाहे बलवान,
माँ तेरे चेहरे पर ना आएंगे कभी,
दुख-तकलीफों के निशान,
मेरी कोशिश ये ही हर बार रहेगी,
मेरे सर है तेरा करना सत्कार,
उम्मीद से ज्यादा मिलेगा तुम को,
अपने घर में प्यार ही प्यार,
मेरी कोशिश ये ही हर बार रहेगी,
मेरी खुशियों की हो तुम राजदार,
तुम ईश्वर का हो अवतार,
हर पल करूं मैं भक्ति तेरी,
ऐसा मेरे दिल में है इरादा उस माँ के लिए,
मेरे सातों जन्म न्योछावर (saton janm nyochhaver ) हैं,
मुझे प्यार करे जो हद से ज्यादा,उस माँ के लिए,
मेरे हर वादे को पूरा करने वाली,
एक वादा उस माँ के लिए,
* * * *
एक वादा माँ ओर है मेरा,
घर में रोटी पर पहला हक होगा तेरा,
पहली रोटी माँ जब भी बनेगी,
माँ पहले होगी तुम्हारी थाली में,
पहले करोगी माँ तुम शुरू,
तुम को माना है मैने अपना गुरु,
मैं जुड़ा हूँ तुम से कुछ इस तरह,
जैसे कोई पेड़ जुड़ा है डाली से,
तुम बिन क्या वजूद है मेरा,
मेरे चारों ओर है माँ तेरी शक्ति का घेरा,
मेरी सारी शक्ति मेरी सेवा भक्ति,
सदा रहेगी उस माँ के लिए,
मेरे सातों जन्म न्योछावर (saton janm nyochhaver ) हैं,
मुझे प्यार करे जो हद से ज्यादा,उस माँ के लिए,
मेरे हर वादे को पूरा करने वाली,
एक वादा उस माँ के लिए,
* * * *सातों जन्म न्योछावर (saton janm nyochhaver ) : माँ के प्रति अटूट प्रेम
मेरे अगले वादे में माँ तेरा सोना -जागना,
मेरी खुशियों के लिए दिन-रात भागना,
बहुत हुआ माँ बस अब और नहीं,
मेरी परवरिश में जो अब तक तुम ने,
अपनी प्यारी नींद गंवाईं है,
तुम सोना चाहती थी पर जान-बूझकर,
माँ तुम ने अपनी आँखों से नींद भगाई है,
माँ बहुत साहा है अब और नहीं,
तुम्हारी ममता की छाँव की कसम,
तुम्हारे दुखते दो पाँव की कसम,
अपने सुख के पल नाम किए हैं,
एक से ज्यादा उस माँ के लिए,
मेरे सातों जन्म न्योछावर (saton janm nyochhaver ) हैं,
मुझे प्यार करे जो हद से ज्यादा,उस माँ के लिए,
मेरे हर वादे को पूरा करने वाली,
एक वादा उस माँ के लिए,
* * * *
माँ अभी एक और वादा बाकी है,
ये तो एक छोटी-सी झां हैंहैं,
तुम रुठो तो तुम्हें मनाने का,
कुछ पल साथ बिताने का,
ये वादा है उस ईश्वर को साक्षी मानकर,
मैं तेज चलूं तुम धीरे चलो,
पर चलूंगा हर दम साथ तेरे,
मैं पिछे चला था जैसे कभी तुम्हारे,
वैसे ही चलूंगा पकड़कर हाथ तेरे,
भुले से कभी हो जाए जो गलती,
मैं अपना मन हल्का कर लूंगा,
आँखें झुकाकर माफी मांगकर,
अपनी ग़लती सुधारूंगा उस माँ के लिए ,
मेरे सातों जन्म न्योछावर (saton janm nyochhaver ) हैं,
मुझे प्यार करे जो हद से ज्यादा,उस माँ के लिए,
मेरे हर वादे को पूरा करने वाली,
एक वादा उस माँ के लिए,
* * * *
माँ एक और वादा है मेरा,
इन सब वादों को पूरा करने का,
वो देख रहा है बंद आँखों से,
उस ईश्वर से सदा डरने का,
वो हंसती,-गाती रहे सदा,
जिस माँ ने मुझको हंसना सिखाया है,
जो छाँव देगा हमें उम्रभर,
ऐसा एक पेड़ आंगन में लगाया है,
माँ से मिली है मुझको पहचान,
मेरे दिल में है सम्मान,
सबसे ज्यादा उस माँ के लिए,
मेरे सातों जन्म न्योछावर (saton janm nyochhaver ) हैं,
मुझे प्यार करे जो हद से ज्यादा,उस माँ के लिए,
मेरे हर वादे को पूरा करने वाली,
एक वादा उस माँ के लिए,
* * * *creater – राम सैनी
must read :बेटियां ( betiyan ) : कर्ज और मोहब्बत का संगम
must read :पेट की भूख (pet ki bhookh ) और माँ की सच्चाई