google.com, pub-4922214074353243 DIRECT, f08c47fec0942fa0
सबसे न्यारा नाम है : माँ (sabse nyara naam hai : maa )

सबसे न्यारा नाम है : माँ (sabse nyara naam hai : maa )

इस दुनिया में सबसे प्यारा,
सबसे पहले बोला जाने वाला नाम है माँ,
सबसे हटकर सबसे बढ़कर,
*      *      *      *
एक बच्चा सबसे पहले गोद में आकर,
जिस सूरत को देखता है वो है माँ ,
सबसे पहले एक बच्चे के ,
मुख से निकलता है सुंदर नाम माँ,
वो माँ का मुख देखकर मुस्कराता है,
माँ की गोद में एक बच्चे का ,
सारा डर भाग जाता है,
वो आँखें बंद करे तो सूरत माँ की दिखती है,
आँखें खोले तो मुस्कराती हुई माँ दिखती है ,
माँ तुम्हारे सिवा इस जग में,
ना कोई और नाम मुझे गंवारा है माँ ,
इस दुनिया में सबसे प्यारा,
सबसे पहले बोला जाने वाला नाम है माँ,
सबसे हटकर सबसे बढ़कर,

*       *        *         *

बच्चे को ही सब कुछ मान लेती है,
पता नहीं कैसे माँ मेरे दिल का हाल जान लती है,
ईश्वर के बाद सबसे पहले,
अपने बच्चे की पकडती है बांह,
अपने सीने से लगाकर अमृत के जैसा,
दूध पिलाती है माँ,
अपनी बाहों में भरकर बच्चे का मुख चूम लेती है,
अपने बच्चे की देखकर प्यारी मुस्कान,
माँ खुशी से झूम लेती है,
अपने बच्चे को ही मान लेती है अपना सहारा माँ,
इस दुनिया में सबसे प्यारा,
सबसे पहले बोला जाने वाला नाम है माँ,
सबसे हटकर सबसे बढ़कर,
*       *       *       *

  सबसे न्यारा नाम है : माँ (sabse nyara naam hai : maa ) :  प्रेम का प्रतीक

 

माँ के आँचल में ममता का समंदर है,
उसका आँचल ही एक बच्चे के लिए,
उस ईश्वर का मंदिर है,
माँ का आँचल है प्रेम की पनाह ,
इस जग में सबसे न्यारा नाम है : माँ (sabse nyara naam hai : maa ),
हीरे -मोतियों की नहीं चाह मुझे,
बस माँ के आँचल की चाहिए पनाह मुझे,
मैं उस माँ की उंगली थामकर चलता हूँ,
जो रखती है अपनी पलकों पर बिठाकर मुझे,
वो माँ मेरे अंदर एक नया जोश भर देती है,
अपनी दोनों बांहों में उठाकर मुझे,
माँ मूरत है ममता की प्यार का पैगाम है माँ ,
इस दुनिया में सबसे प्यारा,
सबसे पहले बोला जाने वाला नाम है माँ,
सबसे हटकर सबसे बढ़कर,
सबसे न्यारा नाम है माँ(sabse nyara naam hai : maa ),

*       *         *         *

उम्र भर रहेगा मुझ पर तेरे प्यार का कर्ज उधार माँ,
मैं फिर भी नहीं चुका सकता ये कर्ज,
अगर तेरी कोख से जन्म लूं हर बार माँ,
मैंने सुना है माँ के अंदर,
ईश्वर का वास होता है,
शायद इसीलिए माँ का मुख सबसे खास होता है,
मेरे जीवन में रस घूल जाता है,
तेरे मीठे दो बोल सुनकर,
माँ का किरदार निभाना इस दुनिया में,
सबसे मुश्किल काम है,
इसलिए आसमान से भी ऊँचा प्यारा नाम है माँ
इस दुनिया में सबसे प्यारा,
सबसे पहले बोला जाने वाला नाम है माँ,
सबसे हटकर सबसे बढ़कर,
सबसे न्यारा नाम है माँ(sabse nyara naam hai : maa ),
*      *       *        *
इस नाम से जुड़ा है सबसे पहले रिश्ता मेरा,
माँ भी हंस रही थी देखकर चेहरा हंसता मेरा,
ये नाम है सबसे असरदार,
ये नाम है सबसे वजनदार,
एक माँ मिल जाए फिर और कोई नहीं चाहिए एक बच्चे को ,
बस माँ के प्यार की छाँव मिल जाए,
फिर और कोई नहीं चाहिए एक बच्चे को ,
ना कोई खेल -खिलोने ना नीला आसमान चाहिए,
मेरी रग -रग है ऋणी माँ की ,
प्यार करती मुझे बेसुमार है माँ ,
इस दुनिया में सबसे प्यारा,
सबसे पहले बोला जाने वाला नाम है माँ,
सबसे हटकर सबसे बढ़कर,
सबसे न्यारा नाम है माँ (sabse nyara naam hai : maa ),
     *       *        *        *         *           *
हर घर में रहे माँ का हंसता हुआ चेहरा,
हर घर में मिले माँ प्यार करतीं हुईं,
बच्चों को बनाकर अपनी बाहों का घेरा,
ये माँ के मिस्री से बोल हर पल मिलते हैं सुनने को,
माँ दिल के दरवाजे देती है खोल,
वो  सागर है प्यार का,
कुदरत भी राहों में फूल बिछाए,
जब माँ बच्चे को लेकर चले,
माँ ही शक्ति है माँ प्रार्थना है,
सारे जहां का सुख बसता है माँ के पाँव  तले,
दिल को मिल जाता है चैन मेरे,
जब भी मैंने पूकारा है नाम माँ,
इस दुनिया में सबसे प्यारा,
सबसे पहले बोला जाने वाला नाम है माँ,
सबसे हटकर सबसे बढ़कर,
सबसे न्यारा नाम है माँ(sabse nyara naam hai : maa ),
*      *       *       *
creater -राम सैणी

must read : सच्चे प्यार का सन्देश

must read : सपनों का साथी पिता 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top