माँ की प्रार्थनाएं हमेशा बचाती हैं,
जब भी जीवन में हमारे आपदाएं आती हैं,
हमारे चारों ओर माँ ने एक कवच बनाया है,
अपनी प्रार्थनाओं का बादल (prarathnaon ka badal ) ,
हमेशा हम पर बरसाया है,
* * * *
काले-घने गम के बादलों ने,
जब भी डेरा जमाया है,
तेज तुफान शोर मचाती आँधियों ने,
जब भी हमे डराया है,
एक अदृश्य शक्ति हाथ पकड़ लेती है,
जैसे माँ अपने आंचल में जकड़ लेती है,
आपदाएं क्या मुझे डराएंगी,
मेरे चारों ओर माँ की प्रार्थनाओं का घेरा है,
माँ का हंसता चेहरा देखकर,
सारा दिन महकता मेरा है,
बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करना,
माँ हमेशा ये ही सिखाती है,
माँ की प्रार्थनाएं हमेशा बचाती हैं,
जब भी जीवन में हमारे आपदाएं आती हैं,
हमारे चारों ओर माँ ने एक कवच बनाया है,
अपनी प्रार्थनाओं का बादल (prarathnaon ka badal ) ,
हमेशा हम पर बरसाया है,
* * * *
माँ प्रार्थनाओं का हार बनाकर,
गले में हमारे डालकर रखती है,
अपनी प्रार्थनाओं की शक्ति से,
हमें चारों ओर से बाँधकर रखती है,
हमारे पीछे खड़ा है कोई साया,
हमें हर वक्त ऐसा महसूस होता है,
शक्ति माँ की प्रार्थनाओं की हमारे पास है,
ये ही सोचकर मेरा रोम-रोम खुश होता है,
माँ ने अपनी प्रार्थनाओं से,
मेरे जीवन को चमकाया है,
माँ की प्रार्थनाएं हमेशा बचाती हैं,
जब भी जीवन में हमारे आपदाएं आती हैं,
हमारे चारों ओर माँ ने एक कवच बनाया है,
अपनी प्रार्थनाओं का बादल (prarathnaon ka badal ) ,
हमेशा हम पर बरसाया है,
* * * *
मेरे हाथों में काला धागा बांधकर,
अपनी प्रार्थनाओं से मेरे जीवन की आपदाएं,
दम लेती है माँ बाहर निकालकर,
माँ अपने हिस्से का भी मुझे खिला देती है,
मैं पूछता हूँ जब भी माँ से सब ठीक है,
वो हमेशा मुसकराती है ,
माँ की प्रार्थनाओं की कोई गिनती नहीं है,
मैं बहुत बोलता हूँ अपना ख्याल रखा करो,
पर वो सुनतीं नहीं है,
मैं गुस्सा हो जाता हूँ जब कभी,
माँ बड़े प्यार से मुझे समझाती है,
माँ की प्रार्थनाएं हमेशा बचाती हैं,
जब भी जीवन में हमारे आपदाएं आती हैं,
हमारे चारों ओर माँ ने एक कवच बनाया है,
अपनी प्रार्थनाओं का बादल (prarathnaon ka badal ) ,
हमेशा हम पर बरसाया है,
* * * *प्रार्थनाओं का बादल (prarathnaon ka badal ) : जीवन का सुरक्षा चक्र
मेरी रक्षा करता है हर घड़ी,
माँ की प्रार्थनाओं का कवच है,
मेरा खिला हुआ चेहरा देखकर,
माँ को चैन मिल जाता है ये बिल्कुल सच है,
आंगन की मिट्टी घर की चौखट गवाह है,
मुझे प्यार करे माँ बिना वजह,
शायद ही दुनिया में ऐसा कोई माँ के सिवा है,
माँ की परछाई भी माँ के जैसे ही प्यार जताती है,
माँ की प्रार्थनाएं हमेशा बचाती हैं,
जब भी जीवन में हमारे आपदाएं आती हैं,
हमारे चारों ओर माँ ने एक कवच बनाया है,
अपनी प्रार्थनाओं का बादल (prarathnaon ka badal ) ,
हमेशा हम पर बरसाया है,
* * * *
वो जान छिड़कती हैं,कभी गुस्से से गर्जती है,
वो माँ है ना हमारी हर एक रग को समझती है,
माँ माफ कर देती हमारा हर कसूर,
वो देती है बस एक छोटी सी सजा,
हालातों से लड़कर,मेहनत करें बढ़-चढ़कर,
माँ ढूंढ ही लेती है हमारे मुस्कराने की वजह,
सबका हिसाब होगा बड़ा लाजवाब होगा,
जो रहता है माँ के कदमों में,
उसके सर पर खुशियों का ताज होगा,
वो मूरत है प्यार की,
मैंने उस मूरत को अपने दिल में बसाया है,
माँ की प्रार्थनाएं हमेशा बचाती हैं,
जब भी जीवन में हमारे आपदाएं आती हैं,
हमारे चारों ओर माँ ने एक कवच बनाया है,
अपनी प्रार्थनाओं का बादल (prarathnaon ka badal ) ,
हमेशा हम पर बरसाया है,
* * * *
वो इतना कुछ करतीं हैं,वो ईश्वर की शक्ति है,
इस शक्ति को ईश्वर ने माँ का नाम दिया है,
दिल से सचमुच हम पर मरतीं हैं,
यूं लगे ईश्वर साथ चल रहा है,
माँ जब साथ चलतीं हैं,
इस प्यार को ईश्वर ने माँ का नाम दिया है,
माँ सबसे प्यारी है वो जान हमारी है,
मेरे जीवन को लिखने वाली वो एक कलम है ,
माँ प्यार से पुकारती है हर पल दुलारती है,
वो प्यार के रंग बिखेरती है जहाँ रखें कदम,
आंगन में शीतल हवाएं बहने लगती है,
जब वो मंद-मंद मुस्कुराती है,
माँ की प्रार्थनाएं हमेशा बचाती हैं,
जब भी जीवन में हमारे आपदाएं आती हैं,
हमारे चारों ओर माँ ने एक कवच बनाया है,
अपनी प्रार्थनाओं का बादल (prarathnaon ka badal ) ,
हमेशा हम पर बरसाया है,
* * * *
creater-राम सैनीmust read : एक बार मुस्करा दो (Ek bar muskra do ) पिता जी
must read : पेट की भूख (pet ki bhookh ) और माँ की सच्चाई