google.com, pub-4922214074353243 DIRECT, f08c47fec0942fa0
माँ की सूरत (maa ki soorat )

माँ की सूरत (maa ki soorat ) : वफा की मूरत

मतलब के सब रिश्ते नाते,
मतलब की ये दुनियादारी है,
बेमतलब प्यार करे मेरी माँ,
माँ की सूरत (maa ki soorat )लगे,
मुझे रब से भी प्यारी है,
*       *       *         *
मतलब के हैं सब यार यहाँ,
मतलब से रखतें यारी हैं,
दिल की सुने ना कोई यहाँ,
बस एक दौलत ही प्यारी है,
खोदकर देखो थोड़ा गहराई तक,
उस गहराई में मतलब के बीज मिलेंगे,
रिश्तों को निभा रहें हैं बोझ मानकर,
यहाँ ऐसी हर दहलीज मिलेगी,
चाँद के जैसे शीतल रौशनी दे,
फुलों के जैसे खुशबू बिखेरे,
प्यार की नदियां,गहरे समंदर,
छुपे हैं माँ आँचल में तेरे,
माँ तेरा आंचल लगे जैसे,
महकते फूलों की क्यारी है,
मतलब के सब रिश्ते नाते,
मतलब की ये दुनियादारी है,
बेमतलब प्यार करे मेरी माँ,
माँ की सूरत (maa ki soorat )लगे,
मुझे रब से भी प्यारी है,
*      *       *         *
माँ तेरे पावन दूध की बूंदें बहती है,
मेरे सीने में रक्त बनकर,
माँ नरम कोमल तेरा व्यहवार,
कभी कभी रहती हो तुम सख़्त बनकर,
तेरे अनमोल प्यार की मैं क्या मिसाल दूँ,
मैं इस जहान की खुशियां सारी,
तेरे कदमों में डाल दूँ,
माँ जब से छूने लगा हूँ मैं पाँव तुम्हारे,
चमकने लगी किस्मत हमारी है,
मतलब के सब रिश्ते नाते,
मतलब की ये दुनियादारी है,
बेमतलब प्यार करे मेरी माँ,
माँ की सूरत (maa ki soorat )लगे,
मुझे रब से भी प्यारी है,
*        *           *         *
माँ का पहरा है जीवन में सूरज के जैसे,
माँ का साथ तो जीवन में है प्रकाश ,
अंधेरा छा जाता है अगर माँ ना हो पास,
शीतल रौशनी दे,मूरत है माँ वफा की,
उसके घर खुशियों के रंग फीके पड़ जाते हैं,
जिसने भी अपनी माँ ख़फ़ा की,
माँ का है आसरा अंतिम सांसों तक,
वो निभाती भी है इस रिश्ते को अंतिम सांसों तक,
माँ नाम मेरे लिए चमत्कारी है,
मतलब के सब रिश्ते नाते,
मतलब की ये दुनियादारी है,
बेमतलब प्यार करे मेरी माँ,
माँ की सूरत (maa ki soorat )लगे,
मुझे रब से भी प्यारी है,
*      *       *           *

माँ की सूरत (maa ki soorat ) : मेरे दिल का सकून

मेरी रगों में बहता रक्त,
उस प्यारी सूरत का,
जिस माँ को रहता फिक्र मेरा हर वक्त ,
मैं चलते-चलते रूक जाता हूँ,
जब दीदार हो मुझे उस प्यारी सूरत का,
उसके सीने में नफरत के लिए कोई जगह नहीं,
मुझे प्यार करने के लिए,
माँ देखती कोई वजह नहीं,
हम पाल लेते हैं दिलों में नफरत बेवजह,
ऐसी भी क्या लाचारी है,
मतलब के सब रिश्ते नाते,
मतलब की ये दुनियादारी है,
बेमतलब प्यार करे मेरी माँ,
माँ की सूरत (maa ki soorat )लगे,
मुझे रब से भी प्यारी है,                        

*      *       *        *
मैं समझाता हूँ बहुत पर वो मानती नहीं,
एहसान है उसके लाखों मुझ पर,
वो जानकर भी शायद जानती नहीं,
उसके चेहरे में ना जाने क्यों मुझे,
रब का एहसास होता है,
ये मुझे आज ही नहीं हुआ,
ना जाने कब का एहसास होता है,
माँ अपने बच्चों के। लिए,
तपते अंगारों पर भी ,
चलने के लिए तैयार रहती है ,
उनको ना कोई तकलीफ़,
माँ हर कदम होशियार रहती है,
इस सीने में रहती है,
हर वक्त माँ याद तुम्हारी है,
मतलब के सब रिश्ते नाते,
मतलब की ये दुनियादारी है,
बेमतलब प्यार करे मेरी माँ,
माँ की सूरत (maa ki soorat )लगे,
मुझे रब से भी प्यारी है,
*        *       *          *
जितने आसमान में सितारे हैं,
इतनी खुशियां हों उसके दामन में,
उसके मुख के बोल सुनाई पड़े,
हर सुबह-शाम हमारे आंगन में,
माँ के प्यार के बदले हम‌ उसे प्यार दें,
उसकी मुस्कान के बदले मुस्कान दें,
ये हम सबकी जिम्मेदारी है,
मतलब के सब रिश्ते नाते,
मतलब की ये दुनियादारी है,
बेमतलब प्यार करे मेरी माँ,
माँ की सूरत (maa ki soorat )लगे,
मुझे रब से भी प्यारी है,

*          *            *              *

creater- राम सैनी

must read: प्रार्थनाओं का असर (prarthanaon ka asar ): माँ की शक्ति

must read : माँ की आँखों के तारे (maa ki aankhon ke tare )

 

 

 

 

 

 

                                          

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top