माँ की प्रार्थना ( maa ki prarthana ) जीवन बदल देंगी,
हमारी हर मनोकामना सफल कर देंगी,
वो अपनी प्रार्थनाओं की शक्ति से,
हमें आने वाला चमकता कल देगी,
* * * *
मेरे जिंदगी में आपदाएं,
जब भी अपनी बांहें फैलाएं,
माँ उनका रास्ता बदल देती है,
ये उसकी प्रार्थनाओं की शक्ति का कमाल है,
मेरे जीवन में जब भी आती है बुरी बला,
माँ रास्ते में खड जाती है बनकर ठंडी हवा,
वो उनको वहीं रोक देती हैं,
ये उसकी प्रार्थनाओं की शक्ति का कमाल है,
वो मुझे हौंसला दे मेरे कांधे पर हाथ रखकर,
माँ की मोहीनी सुरत मेरे दिल को,
मीठा-मीठा सुकून हर पल देगी,
माँ की प्रार्थना ( maa ki prarthana ) जीवन बदल देंगी,
हमारी हर मनोकामना सफल कर देंगी,
वो अपनी प्रार्थनाओं की शक्ति से,
हमें आने वाला चमकता कल देगी,
* * * *
माँ बंद पलकों से करती है,
ईश्वर से हाथ जोड़कर प्रार्थना ,
वो मेरे पल-पल की ख़बर रखती है,
माँ थोड़े में भी शबर रखती है,
माँ खिल उठती है मुझे देखकर,
मैं जब श्याम को घर आता हूँ,
अपने हर रोज के काम से लौटकर,
माँ की प्रार्थनाओं की शक्ति की वजह से ही ,
जिंदगी में आने वाली हर घड़ी,
हमें मीठा फल देगी,
माँ की प्रार्थना ( maa ki prarthana ) जीवन बदल देंगी,
हमारी हर मनोकामना सफल कर देंगी,
वो अपनी प्रार्थनाओं की शक्ति से,
हमें आने वाला चमकता कल देगी,
* * * *
माँ कम पढ़ी-लिखी होकर भी,
हमें अच्छा इंसान बनाती है,
वो शरीर में जान डाल देती हैं,
अपने प्यारे हाथों से छूते ही,
मुस्कराकर हर बार माँ खोले घर का द्वार,
वो जान लेती हैं मेरे कदमों की आहट से,
आज मेरा दिन कैसा गुजरा है,
माँ जान लेती है मेरे चेहरे की मुस्कुराहट से,
वो मेरे दिल की हलचल जान लेती है,
वो अपनी आँखों की नींद गवांकर,
मुझे मीठी नींद देगी,
वो अपनी प्यास भुलाकर,
मुझे अपने हाथों से शीतल जल देगी,
माँ की प्रार्थना ( maa ki prarthana ) जीवन बदल देंगी,
हमारी हर मनोकामना सफल कर देंगी,
वो अपनी प्रार्थनाओं की शक्ति से,
हमें आने वाला चमकता कल देगी,
* * * *
माँ की प्रार्थना ( maa ki prarthana ) : से साकार सपने

मेरे सर पर हाथ अपने रखकर,
माँ गद-गद हो जाती है,
मैं जब उसके पैर छूता हूँ झुककर,
वो प्रार्थनाएं बार-बार करती है,
दिन में सौ-बार करती है,
मेरी जिंदगी में खुशियों के रंग बिखेरने के लिए
माँ करती है परोपकार,
वो हर घड़ी रहती है तैयार,
मेरी जिंदगी को निखारने के लिए,
वो माँ है ना मेरे नाम अपनी जिंदगी का,
हर कीमती पल कर देगी,
माँ की प्रार्थना ( maa ki prarthana ) जीवन बदल देंगी,
हमारी हर मनोकामना सफल कर देंगी,
वो अपनी प्रार्थनाओं की शक्ति से,
हमें आने वाला चमकता कल देगी,
* * * *
माँ के लिए एक प्रार्थना करने का,
मेरा भी हक बनता है,
माँ की ईश्वर के जैसे अराधना करने का,
मेरा भी हक बनता है,
माँ करें हर घड़ी ईश्वर का शुक्रिया,
मैं माँ का शुक्रिया करता हूँ,
माँ निकले घर से मेरा मुख देखकर,
मैं उसका मुख देखकर निकलता हूँ,
माँ शिक्षक है माँ रक्षक है,
माँ से बड़ा ना कोई चिकित्सक है,
वो मेरे डगमगाते हौसले को,
हर दिन नया बल देगी,
माँ की प्रार्थना ( maa ki prarthana ) जीवन बदल देंगी,
हमारी हर मनोकामना सफल कर देंगी,
वो अपनी प्रार्थनाओं की शक्ति से,
हमें आने वाला चमकता कल देगी,
* * * *
माँ की प्रार्थनाओं में है चमत्कार,
वो ईश्वर का है साक्षात्कार ,
ये सारा जग जानता है,
माँ का निश्चल-निर्मल प्यार है,
वो खुशियों का अम्बार है,
ये कौन -कौन मानता है,
मैंने भी की है आज एक प्रार्थना,
जिस माँ ने मेरे गले में खुशियों के हार डालें हैं,
वो चेहरा रहे चाँद सा रौशन,
जिस माँ ने मेरे जीवन में,
खुशियों के द्वार खोले हैं,
माँ रहती है मुझसे दो कदम आगे,
मेरी हर आपदा असफल कर देगी,
माँ की प्रार्थना ( maa ki prarthana ) जीवन बदल देंगी,
हमारी हर मनोकामना सफल कर देंगी,
वो अपनी प्रार्थनाओं की शक्ति से,
हमें आने वाला चमकता कल देगी,
* * * *
creation-राम सैणी
read more sweet poetry
click here–> माँ बनना (maa banna) : ईश्वर की सबसे सुंदर सौगात
click here–> माँ चाँद को छूकर देखना है(maa chand ko chhookar dekhana hai)