बस तुम उनपे चलते रहना,
छोटे-बड़े का सम्मान दिल से हर पल करते रहना,
नेक सलाह दिल में रहम मन में ना पलना अंहम ,
जो कभी किसी को नहीं सताता,
इस कोख से तुमने जन्म लिया,
ये कोख है बडे नसीबों वाली।
मेरी शिक्षा मेरी दीक्षा की लाज सदा निभाए रखना ,
जाए ना वो कभी खाली,
जो नीयत रखता साफ सदा,
वो थोड़े मे भी बरकत है पाता,
बेटा होता है माँ की परछाई ,
तुं मेरे संस्कारों से पहचाना जाएगा,
जब भी होगी चर्चा गलियारों में,
तेरी पहचान के साथ मेरा नाम भी आएगा,
जिन्दगी खुशहाल बन जाती है उसकी,
मेहर करे नीलकंठ उस पर सदा ,
जो हर पल गीत खुशी के गाता,
माँ का आशीर्वाद (maa ka aashirvad ) है सर पर , माँ से है अटूट नाता , दौलत-शौहरत का मोह नहीं मुझको, बस तेरा मुख देखुं सदा मुस्कराता, जब तक देख ना लूं तुझे मुस्कराते हुए, मेरे दिल को चैन नहीं आता, * * *
माँ का आशीर्वाद (maa ka aashirvad ) : माँ की दुआ
ये बीज जहर का बोए,
हो जाए गायब सुख-चैन घर का,
दिन मे मिले ना आराम इक पल,
ना रात को चैन से सोए
उसका जुड जाए नीलकंठ से नाता,
by- राम सैणी
must read :माँ का परिचय (maa ka prichy )