माँ एक प्यारी सौगात (maa ek pyari saugaat ) है,
वो ठंडी-ठंडी बरसात है ,
माँ के प्यार का छोर नहीं,
जो मेरी दुखती रग को पहचानें,
वो मेरी माँ के सिवा कोई और नहीं,
* * * * *
दिल में जोश भरा रहता है,
जब तक माँ है घर पर,
छू भी नहीं सकती कोई बुरी बला,
मेरी माँ का आशीर्वाद है सर पर,
माँ से ज्यादा प्यार करे,
हर कोई उसकी वसीयत को,
सर आँखों पर रखिए सदा,
माँ की दी नसीहत को,
सीने से लगाकर रखती है,
किसी और को कुछ कहने ना दे,
हर पल रहे मेरी ढाल बनकर,
माँ का प्यार नेक है सबसे,
मुझको तन्हा कभी रहने ना दे,
माँ-बेटे के रिश्ते जैसा इस दुनिया में,
कोई और रिश्ता मशहूर नहीं,
माँ एक प्यारी सौगात (maa ek pyari saugaat ) है,
वो ठंडी-ठंडी बरसात है ,
माँ के प्यार का छोर नहीं,
जो मेरी दुखती रग को पहचानें,
वो मेरी माँ के सिवा कोई और नहीं,
* * * * *
क्या मांगू भला और मैं रब से,
अपने प्यार के रंग में रंग दे मेरा रोम-रोम माँ,
इस कदर समाई है उसके प्यार की खुशबू,
मुझको दिखाई दे हर ओर है माँ,
उसके जैसी इस दुनिया में,
प्यार की कोई पक्की डोर नहीं,
माँ एक प्यारी सौगात (maa ek pyari saugaat ) है,
वो ठंडी-ठंडी बरसात है ,
माँ के प्यार का छोर नहीं,
जो मेरी दुखती रग को पहचानें,
वो मेरी माँ के सिवा कोई और नहीं,
* * * * *
तेरे आँचल का सहारा मुझको,
माँ मिलता रहें जीवन भर,
हर दिन करूं गुणगान तेरा,
सदा करता रहूं तेरा आदर,
मुझ पर प्यार लुटाए बे-सुमार,
तेरे बिन माँ मेरा जीवन है अंधकार,
माँ का आशीर्वाद सुरक्षा कवच है मेरा,
मेरे दिन भर की थकान गायब हो जाती है,
माँ ने जब भी सर पर हाथ है फेरा,
तुम हो नदियां के पानी के जैसी,
जिसका कोई छोर नहीं,
माँ का दिल है एक समन्दर,
जिसमें नफरत का कोई शोर नहीं,
माँ एक प्यारी सौगात (maa ek pyari saugaat ) है,
वो ठंडी-ठंडी बरसात है ,
माँ के प्यार का छोर नहीं,
जो मेरी दुखती रग को पहचानें,
वो मेरी माँ के सिवा कोई और नहीं,
* * * * *
सिर्फ माँ: एक प्यारी सौगात (maa ek pyari saugaat ) : ठंडी-ठंडी बरसात

बंद आँखों से जान ले,
मेरे मन मन्दिर का भेद तूं माँ,
मेरी झोली में डाल कर रखती है,
सारे जहां की खुशियां तूं माँ,
अपना सूख-चैन भूलाकर,
माँ कैसे तुम ने मुझे पाला है ,
तेरी ममता का कोई मोल नहीं,
माँ तेरा प्यार सब से निराला है ,
तेरी उंगली पकड़कर चलना,
तेरा बांहों में जकड़कर मुझको रखना,
उस दौर जैसा अब वो दौर नहीं,
माँ एक प्यारी सौगात (maa ek pyari saugaat ) है,
वो ठंडी-ठंडी बरसात है ,
माँ के प्यार का छोर नहीं,
जो मेरी दुखती रग को पहचानें,
वो मेरी माँ के सिवा कोई और नहीं,
* * * * *
धरती पर माँ ऊपर भगवान,
माँ का आशीर्वाद है एक वरदान,
मैं मांगू उस भगवान से हर रोज ये मन्नत,
हर जन्म जुडे मेरा तुझ से नाता,
तुम हो एक शिक्षक के जैसे,
तुम्हारी तरह मुझे कोई और नहीं समझता,
तुम हो प्राणों से प्यारी,
तुम में बसती है जान हमारी,
रब के जैसे है तेरा सहारा,
माँ तुम हो अभिमान हमारा,
इस दुनिया की भीड़ में,
तेरे आँचल जैसा सकून कहाँ,
उस घर में रहता खुशियों का मेला है,
माँ की पूजा होती है जहाँ,
माँ की मूरत मेरे दिल से,
एक पल भी होती दूर नहीं,
माँ एक प्यारी सौगात (maa ek pyari saugaat ) है,
वो ठंडी-ठंडी बरसात है ,
माँ के प्यार का छोर नहीं,
जो मेरी दुखती रग को पहचानें,
वो मेरी माँ के सिवा कोई और नहीं,
* * * * *
माँ खुश होती है बच्चों के लिए जी-कर,
मैं खुश हो जाता हूँ माँ का आशीर्वाद पाकर,
मेरा बचपन बीता है जिस गोद में,
मैं दोनों हाथ जोड़कर करूं प्रणाम माँ,
तेरे संग है मेरे जीवन में उजाला,
हर शाम लगे मुझे सुहानी ,
मेरी सांसें है करजाई तुम्हारी,
माँ पूरी करे मेरी हर मनमानी,
माँ तुझ से ज्यादा इस दुनिया में,
मुझको समझता कोई और नहीं,
माँ एक प्यारी सौगात (maa ek pyari saugaat ) है,
वो ठंडी-ठंडी बरसात है ,
माँ के प्यार का छोर नहीं,
जो मेरी दुखती रग को पहचानें,
वो मेरी माँ के सिवा कोई और नहीं,
* * * * *
creater-राम सैणी
read more
click here —->बेटा कहकर पुकारा (beta kahkar pukara ): कुदरत का चमत्कार
click here —->हर शब्द में मिठास (har shabad me mithas ) : मीठे रिश्ते