google.com, pub-4922214074353243 , DIRECT, f08c47fec0942fa0
maa chand ko chhookar dekhana hai

माँ चाँद को छूकर देखना है(maa chand ko chhookar dekhana hai)

माँ चाँद को छूकर देखना है(maa chand ko chhookar dekhana hai) ,
कुछ पल उसके संग खेलना है,
मेरे लिए चाँद को लेकर आओ ना,
पापा भी टाल-मटोल करते हैं,
बातें भी गोल-गोल करते हैं,
माँ आप ही ये कमाल दिखाओ ना,
* * * * *
मेरे नन्हें-मुन्हें से राजकुमार,
आपके पास तो हैं हजारों उपहार,
चाँद को छूना हम-सब के लिए,
लोहे के चने चबाने के जैसा है,
एक से एक खिलोना तुम्हारे पास है,
फिर चाँद में ऐसा क्या खास है,
हमारे पास है पहले से एक चाँद,
हमें और चाँद क्या करना है,
तेरा चाँद के जैसा मुखड़ा है ,
तूं मेरे दिल का टुकडा है,
मेरे इस चाँद के आगे वो चाँद पानी भरता है,
आ जाओ मेरी बांहों में,
अपनी माँ को और तड़फाओ ना,
माँ चाँद को छूकर देखना है(maa chand ko chhookar dekhana hai) ,
कुछ पल उसके संग खेलना है,
मेरे लिए चाँद को लेकर आओ ना,
पापा भी टाल-मटोल करते हैं,
बातें भी गोल-गोल करते हैं,
माँ आप ही ये कमाल दिखाओ ना,
* * * * *
वो चाँद तो निकलता है सिर्फ रात में,
हमारा चाँद हर वक्त रहता है हमारे साथ में,
उस आसमानी चाँद के चेहरे पर तो,
मैंने देखें है कंई दाग हैं,
ये कैसी जिद्द कर बैठे हो आज,
जो बोलोगे वो मिलेगा इस खिलोने को छोड़कर,
किसी और खिलोने का नाम बताओ ना,
माँ चाँद को छूकर देखना है(maa chand ko chhookar dekhana hai) , 
कुछ पल उसके संग खेलना है,
मेरे लिए चाँद को लेकर आओ ना,
पापा भी टाल-मटोल करते हैं,
बातें भी गोल-गोल करते हैं,
माँ आप ही ये कमाल दिखाओ ना,
* * * * *
मुझे वो ही चाँद प्यारा है,
जो आसमान में चमकता है,
मुझे उसको ही छूकर देखना है,
जो हर रात को निकलता है,
माँ क्यों मुझे यूं भटका रहे हो,
गोल-गोल घूमाकर क्यों लटका रहे हो,
मुझे चाँद आंगन में चाहिए आज,
मेरा है ये कब से ख्वाब,
बोलो ना माँ कब लाओगे
मेरे उदास से चेहरे पर,
प्यारी-प्यारी सी मुस्कान सजाओगे ना,
माँ चाँद को छूकर देखना है(maa chand ko chhookar dekhana hai) ,
कुछ पल उसके संग खेलना है,
मेरे लिए चाँद को लेकर आओ ना,
पापा भी टाल-मटोल करते हैं,
बातें भी गोल-गोल करते हैं,
माँ आप ही ये कमाल दिखाओ ना,
* * * * *

 माँ चाँद को छूकर देखना है(maa chand ko chhookar dekhana hai) : चाँद संग खेलना है
maa chand ko chhookar dekhana hai
maa chand ko chhookar dekhana hai

मैं अपने सब खिलोने देने को हूँ तैयार,
बस एक चाँद के बदले,
मैं आज खाना भी नहीं ख‌ऊंगा,
चाहे तुम प्रयत्न कर लो हजार,
जब तक माँ तुम वादा ना कर लो,
मुझे चाँद दिलाने का इरादा ना कर लो,
मैं ऐसे ही बैठा रहूंगा,
तुम ना-ना करती रहोगी,
मैं हाँ-हाँ करता रहूंगा,
मुझे यूं झूठ-मूठ का रुठकर दिखाओ ना,
माँ चाँद को छूकर देखना है(maa chand ko chhookar dekhana hai) ,
कुछ पल उसके संग खेलना है,
मेरे लिए चाँद को लेकर आओ ना,
पापा भी टाल-मटोल करते हैं,
बातें भी गोल-गोल करते हैं,
माँ आप ही ये कमाल दिखाओ ना,
* * * * *
क्यों रुठा है मेरा राजकुमार,
मुस्कराकर मुझे दिखाओ एक बार,
देखो मैं कितना रखता हूँ ध्यान तुम्हारा,
तुम एक चाँद के पीछे भाग रहे हो,
मैं लेकर आऊंगा आसमान ये सारा,
टिम-टमाते तारों से चमकेगा,
घर का एक-एक कोना हमारा,
पापा क्यों बना रहे हो हवा का गुब्बारा,
माँ खेल चुकी है खेल ये सारा,
मुझे चाँद चाहिए वो भी आज,
कोई दुसरा नहीं है इसका ईलाज,
अपनी मीठी-मीठी बातों से,
पापा मुझे यूं बहकाओ ना,
माँ चाँद को छूकर देखना है(maa chand ko chhookar dekhana hai) ,
कुछ पल उसके संग खेलना है,
मेरे लिए चाँद को लेकर आओ ना,
पापा भी टाल-मटोल करते हैं,
बातें भी गोल-गोल करते हैं,
माँ आप ही ये कमाल दिखाओ ना,
* * * * *
आ जाओ मेरे नन्हें -मुन्ने राजकुमार,
तुम्हें चाँद से मिलाऊंगी,
आ जाओ खुले आंगन में,
मैं तुम्हें चाँद से दो बातें कराऊंगी,
देखो इस पानी की थाली में बड़े ध्यान से,
चाँद आ रहा है आसमान से,
अब छू लो इसे तुम हाथ लगाकर,
एक बार दिखा दो मुस्करा कर,
सच माँ आपने कमाल कर दिया है,
मेरा चेहरा खुशी से लाल कर दिया है,
मैं देखना चाहता हूँ इसे जी-भरकर माँ,
थाली के इस पानी को अभी हिलाओं ना,
माँ चाँद को छूकर देखना है(maa chand ko chhookar dekhana hai) ,
कुछ पल उसके संग खेलना है,
मेरे लिए चाँद को लेकर आओ ना,
पापा भी टाल-मटोल करते हैं,
बातें भी गोल-गोल करते हैं,
माँ आप ही ये कमाल दिखाओ ना,

*       *      *       *
creater- राम सैनी
read more
click here–>मेरी प्यारी चुटकी (meri pyari chutki) : प्यारी बेटी
click here –>बेटा कहकर पुकारा (beta kahkar pukara ): कुदरत का चमत्कार

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top