google.com, pub-4922214074353243 , DIRECT, f08c47fec0942fa0
माँ बनने की सफलता ( maa banne ki safalta)

माँ बनने की सफलता ( maa banne ki safalta)

माँ बनने का वो पल कितना खास था मेरा,
पहली बार माँ बनना
कितना प्यारा एहसास था मेरा,
माँ बनने की सफलता ( maa banne ki safalta),
मेरी उदासी का हल था,
वो सबसे प्यारा उपहार था मेरा,
*        *         *         *
मुझे कितना आनन्द आता था,
जिंदगी अपने तरीके से ज़ीने से,
मैं खुद से भी ज्यादा ख्याल रखने लगी थी,
अपने आने वाले मेहमान का पहले महीने से,
मेरे खाने से लेकर सोने तक,
मैं कितनी समय की पाबंद थी ,
मेरा हर तरह से ख्याल रखता था पूरा परिवार
मुझे सर आँखों पर बैठाकर रखते थे ,
मै उस खास पल में सबकी पहली पसंद थी ,
छोटी-छोटी मुश्किलों से गुजरना,
उस वक्त हर बार था मेरा,
माँ बनने का वो पल कितना खास था मेरा,
पहली बार माँ बनना
कितना प्यारा एहसास था मेरा,
माँ बनने की सफलता ( maa banne ki safalta),
मेरी उदासी का हल था,
वो सबसे प्यारा उपहार था मेरा,
*         *          *          *
हर कोई खुश था ये देखकर ,
एक नन्हा-सा मेहमान ,
हमारे परिवार में हैं आने वाला,
सभी बेसब्री से कर रहे थे इंतजार ,
कब आएगा हम सबको सताने वाला,
हर पल एक डर-सा लगा रहता था,
हर वक्त चेहरा रहता उदास था मेरा,
माँ बनने का वो पल कितना खास था मेरा,
पहली बार माँ बनना
कितना प्यारा एहसास था मेरा,
माँ बनने की सफलता ( maa banne ki safalta),
मेरी उदासी का हल था,
वो सबसे प्यारा उपहार था मेरा,
*            *          *          *
ईश्वर करे माँ बनने का मौका मिले हर नारी को,
हर आदमी ये ही चाहता है,
घर में हो एक नन्ही सी मुस्कान,
जो पीठ पर करता उसकी सवारी हो,
जब से मुझे माँ बनने का एहसास होने लगा है,
मेरा हर दिन खास होने लगा है,
हर एक दिन बीत जाता था मेरा ये सोचकर,
वो शुभ दिन कब आएगा,
हमारे परिवार में खुशियां का नशा कब छाएगा,
कभी चेहरे पर खुशियों का उजाला,
कभी चेहरे उदास था मेरा,
माँ बनने का वो पल कितना खास था मेरा,
पहली बार माँ बनना
कितना प्यारा एहसास था मेरा,
माँ बनने की सफलता ( maa banne ki safalta),
मेरी उदासी का हल था,
वो सबसे प्यारा उपहार था मेरा,
*        *         *         *

माँ बनने की सफलता ( maa banne ki safalta) : सबसे प्यारा उपहार

 

माँ बनने की सफलता ( maa banne ki safalta)
माँ बनने की सफलता ( maa banne ki safalta)

हर किसी के चेहरे पर खुशी होगी देखने लायक,
मैं बनुंगी उस दिन अपने परिवार में,
सबकी खुशियों की नायक ,
सब हंसेंगे उसकी हंसी देखकर,
वो सबके मन को बहलाएगा,
मेरे पाँव जर्मी पर नहीं लगेंगे,
वो जिस दिन पहली बार माँ बुलाएगा,
मुझे एक अजीब सी खुशी मिलती थी,
जब वो अपने हाथों से छूता था हाथ मेरा,
माँ बनने का वो पल कितना खास था मेरा,
पहली बार माँ बनना
कितना प्यारा एहसास था मेरा,
माँ बनने की सफलता ( maa banne ki safalta),
मेरी उदासी का हल था,
वो सबसे प्यारा उपहार था मेरा,

*         *         *        *
एक औलाद पाने के लिए माँ,
अपना खाना-पीना सब छोड़ देती है,
हर चीज से वो अपना मुंह मोड़ लेती है,
हर कदम रखती है देखभाल कर,
कोख में पल रही एक नन्ही सी जान को रखती है
अपनी जान से भी ज्यादा संभालकर,
वो जिस दिन मेरी बांहों में आया,
उस दिन मानो उपवास था मेरा,
माँ बनने का वो पल कितना खास था मेरा,
पहली बार माँ बनना
कितना प्यारा एहसास था मेरा,
माँ बनने की सफलता ( maa banne ki safalta),
मेरी उदासी का हल था,
वो सबसे प्यारा उपहार था मेरा,

*         *        *          *
अपनी सब खुशियां भूला देती है माँ,
एक औलाद पाने के लिए,
हर ग़म को गले लगा लेती है माँ,
एक औरत माँ का रिश्ता निभाने के लिए,
माँ के जैसा ना कोई और मिलेगा,
बाकी हर रिश्ता यहाँ कमजोर मिलेगा,‌
माँ की सेवा से बड़ा दुनिया में कोई काम नहीं,
माँ से प्यारा इस दुनिया में कोई दुजा नाम नहीं,
मेरी झोली में औलाद का आना,
उस ईश्वर का उपहार था मेरा,
माँ बनने का वो पल कितना खास था मेरा,
पहली बार माँ बनना
कितना प्यारा एहसास था मेरा,
माँ बनने की सफलता ( maa banne ki safalta),
मेरी उदासी का हल था,
वो सबसे प्यारा उपहार था मेरा,
*           *           *         *
creater-राम सैणी
click here–> हर शब्द में मिठास (har shabad me mithas ) : मीठे रिश्ते
click here –> हर रिश्ते से ऊपर माँ (Har rishte se uper maa) : एक चमत्कार

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top