lori ka jadu

लोरी का जादू ( lori ka jadu ) : माँ की मीठी खनक

लोरी का जादू ( lori ka jadu ) माँ कितना पुराना है ,
बचपन की लोरी से हर बच्चे का दोस्ताना है,
इस चमत्कारी लोरी को सुनकर,
आ जाए आँखों में नींद माँ,
सच में ये ममता का अनमोल खजाना है,
* * * * * *
माँ किस बगीचे से लेकर आई हो,
ये चमत्कारी लोरी चुनकर,
पल में मीठी-मीठी नींद आ जाती है,
इस चमत्कारी लोरी को सुनकर,
धीरे-धीरे पलकें बंद होने लगती हैं,
तन-मन पर एक नशा सा छा जाता है,
जैसे सपेरे की मस्त बीन से,
सांप बेबस होकर पिटारी में आ जाता है,
माँ तुम्हारी ये मोहनी लोरी सुनकर,
कुछ ही पल में मस्त होकर सो जाना है,
लोरी का जादू ( lori ka jadu ) माँ कितना पुराना है ,
बचपन की लोरी से हर बच्चे का दोस्ताना है,
इस चमत्कारी लोरी को सुनकर,
आ जाए आँखों में नींद माँ,
सच में ये ममता का अनमोल खजाना है,
* * * * * *
माँ जमाना चाहे कितना ही बदल जाए,
लोरी सुनाने का तेरा अंदाज नहीं बदला,
माँ चाहे खेलने के कितने ही खिलोने,
रंगीन बाजार में आ जाएं,
लेकिन तेरा बांहों में झूलाना नहीं बदला,
इस चमत्कारी लोरी के सुर,
माँ जब भी तुम्हारे मुख से निकले हैं,
हर बार न‌ए-न‌ए से लगते हैं,
ये तुम्हारा प्यार है या कोई चमत्कार है,
मेरे शरीर के सारे अंग खिले-खिले से लगते हैं,
लोरी के बहाने ये माँ का प्यार जताना है,
लोरी का जादू ( lori ka jadu ) माँ कितना पुराना है ,
बचपन की लोरी से हर बच्चे का दोस्ताना है,
इस चमत्कारी लोरी को सुनकर,
आप जाए आँखों में नींद माँ,
सच में ये ममता का अनमोल खजाना है,
* * * * * *
माँ तेरी चमत्कारी लोरी का जादू,
आज भी मेरे सर चढ़कर बोलता है,
वो तेरी चमत्कारी लोरी का मीठापन,
आज भी मेरी जिव्हा से,
वो ही मीठापन निकलता है,
इस जहां में सबसे सस्ती,
मेरी माँ की चमत्कारी लोरी है,
इस जहां में सबसे मजबूत,
मेरी माँ के प्यार की डोरी है,
ऐसे ही माँ प्यार जताती है,
लोरी तो बस एक बहाना है,
लोरी का जादू ( lori ka jadu ) माँ कितना पुराना है ,
बचपन की लोरी से हर बच्चे का दोस्ताना है,
इस चमत्कारी लोरी को सुनकर,
आ जाए आँखों में नींद माँ,
सच में ये ममता का अनमोल खजाना है,
* * * * * *

लोरी का जादू ( lori ka jadu )माँ का अनंत संगीत

 

lori ka jadu
lori ka jadu

हिंदुस्तान के हर घर में,
आज भी लोरियां सुनाई जाती हैं,
आज भी सर से मिर्चों को वारकर,
बच्चों की बुरी नजर हटाई जाती हैं,
आज भी माँ खुश होती हैं,
बच्चों को लोरियां सुनाकर,
आज भी माँ खुश होती है,
अपने बच्चों को मीठी -मीठी थपकी से सुलाकर,
थपकी और लोरी का नाता बडा पुराना है,
लोरी का जादू ( lori ka jadu ) माँ कितना पुराना है ,

माँ कितना पुराना है ,
बचपन की लोरी से हर बच्चे का दोस्ताना है,
इस चमत्कारी लोरी को सुनकर,
आ जाए आँखों में नींद माँ,
सच में ये ममता का अनमोल खजाना है,
* * * * * *
माँ तुम्हारी चमत्कारी लोरी के बिन,
बचपन में गुजरता नहीं था एक भी दिन,
ये चमत्कारी लोरी मुझे अपनी ओर खींचें,
इस प्यारे मुख से लोरी सुनकर,
यूं लग रहा है जैसे फलों के महक रहे हों बग़ीचे,
ईश्वर करे हर बच्चे को नसीब हो,
लोरी सुनना माँ के मुख से,
कोई भी बच्चा ना तरसे,
माँ की चमत्कारी लोरी के मीठे सुख से,
इस लोरी का सुख दुनिया में,
सच में सबसे निराला है,
लोरी का जादू ( lori ka jadu ) माँ कितना पुराना है ,
बचपन की लोरी से हर बच्चे का दोस्ताना है,
इस चमत्कारी लोरी को सुनकर,
आ जाए आँखों में नींद माँ,
सच में ये ममता का अनमोल खजाना है,
* * * * * *
माँ से लोरियां सुनते-सुनते,
बीत जाए बचपन सारा,
हर रात गूंज उठता है,
माँ की लोरियों से ये जग प्यारा,
इन मीठी लोरियों की यादें,
मैंने अपने दिल में संजोकर रखी हैं,
इन लोरियों का मीठापन माँ,
मैंने आज भी अपनी जुबान पर सजाकर रखा है,
इस जादुई चेहरे के आगे,
हमेशा सर झुकाना है,
लोरी का जादू ( lori ka jadu ) माँ कितना पुराना है ,
बचपन की लोरी से हर बच्चे का दोस्ताना है,
इस चमत्कारी लोरी को सुनकर,
आ जाए आँखों में नींद माँ,
सच में ये ममता का अनमोल खजाना है,
* * * * * *
creation- राम सैणी
read more sweet poetry
click here –> मौन,तपस्वी पिता (moun tapasvi pitah) : एक मसीहा

click here –> कच्चे घरों की दास्तान ( kachche gharon ki dastan )

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top