खुशियों का आधार (khushiyon ka aadhar ) बेटियां,
बेटियों से कर दिल से प्यार,
खुल जाएंगे तेरे किस्मत के द्वार,
बेटियां जल्दी जज़्बाती हो जाती हैं,
वो घर में आने से पहले,
अपनी किस्मत लेकर आती हैं,
* * * *
बेटियां हैं कोमल मन की,
जल्दी जज़्बाती हो जाती हैं,
बह जाते हैं आँखों से आंसू,
चेहरे पर उदासी छा जाती है,
मैं परी हूँ इस नीले आसमान की,
बेटी हूँ हिंदूस्थान की,
में फूलों पर भी चलती हूँ,
मैं नंगे पाँव भी निकलती हूँ,
मुझे है कांटों की पहचान भी,
मैं बांसुरी धून भी सूनती हूँ,
मैं काँटों से कलियां भी चूनती हूँ,
खुशियां बांटती हैं खुश रहतीं हैं,
बेटियां होती हैं खुशगंवार,
खुशियों का आधार (khushiyon ka aadhar ) बेटियां,
बेटियों से कर दिल से प्यार,
खुल जाएंगे तेरे किस्मत के द्वार,
बेटियां जल्दी जज़्बाती हो जाती हैं,
वो घर में आने से पहले,
अपनी किस्मत लेकर आती हैं,
* * * *
नाजों से बेशक पली हूँ मैं,
सर उठाकर हमेशा चली हूँ मैं,
मुझे अभिमान है बेटी होने पर,
माँ के दूध की लाज निभानी है,
एक सौगंध आज उठानी है,
मात-पिता रहेंगे मेरी पहली पसंद,
जो खुद रो पड़ते थे अपनी बेटी के रोने पर,
जिस घर में फलों के जैसे खिलती हैं बेटियां,
उस घर होते हैं हर पल चमत्कार,
खुशियों का आधार (khushiyon ka aadhar ) बेटियां,
बेटियों से कर दिल से प्यार,
खुल जाएंगे तेरे किस्मत के द्वार,
बेटियां जल्दी जज़्बाती हो जाती हैं,
वो घर में आने से पहले,
अपनी किस्मत लेकर आती हैं,
* * * *
पिता के राज में बेटियां
राज करें सारे घर पर,
मेरा चेहरा -मोहरा पिता पर है,
गलती से हो जाए कोई खता भी है,
ना एतराज करें कोई हमारे घर पर,
मेरे सपनों में वो उड़ान भरे,
मुझे सबसे ज्यादा प्यार करे,
मुझे सबक सिखाएं जीवन जीने का,
मैं हंसती रहूँ सदा खिल-खिलाकर,
मेरी हर इच्छा पूरी करे वो सर हिलाकर,
पिता ऐसे करें मेरी हिफाजत,
जैसे ध्यान रखते हैं लोग आईने का,
मैं आईना हूँ एक चमकता,
जिसके चेहरे पर सच की बहार,
खुशियों का आधार (khushiyon ka aadhar ) बेटियां,
बेटियों से कर दिल से प्यार,
खुल जाएंगे तेरे किस्मत के द्वार,
बेटियां जल्दी जज़्बाती हो जाती हैं,
वो घर में आने से पहले,
अपनी किस्मत लेकर आती हैं,
* * * *खुशियों का आधार (khushiyon ka aadhar ) : प्यार बेशुमार
मेरे पिता हैं एक मित्र के जैसे,
वो रिश्तों को महकाए इत्र के जैसे
छोटी-छोटी बातों में रो देना,
गुस्से में आपा खो देना,
गुस्सा रहता है मेरी नाक पर,
हट करना मेरा हक भी है,
पिता एक मसीहा ये सच भी है,
वो बंद आँखों से करता है ,
अपनी बेटी पर एतबार
खुशियों का आधार (khushiyon ka aadhar ) बेटियां,
बेटियों से कर दिल से प्यार,
खुल जाएंगे तेरे किस्मत के द्वार,
बेटियां जल्दी जज़्बाती हो जाती हैं,
वो घर में आने से पहले,
अपनी किस्मत लेकर आती हैं,
* * * *
ईश्वर पर है मेरी आस्था,
मैं सबसे हंसकर मिलती हूँ,
ईश्वर को सर झुकाकर घर से निकलती हूँ,
मैं सदा उस पर चलती हूँ,
पिता ने बताया है नेकी का जो रास्ता,
मैं अपने संस्कारों को मानती हूँ,
मैं अपनी सीमा को जानती हूँ,
मेरे कांधों पर है परिवार की लाज,
मेरे पिता का सर हो सदा ऊँचा,
जिस पिता ने अपने लहू से मुझको सींचा,
मेरा पिता है एक बहादुर जांबाज,
उस बहादुर जांबाज पिता को,
इस बेटी का हाथ जोड़कर नमस्कार,
खुशियों का आधार (khushiyon ka aadhar ) बेटियां,
बेटियों से कर दिल से प्यार,
खुल जाएंगे तेरे किस्मत के द्वार,
बेटियां जल्दी जज़्बाती हो जाती हैं,
वो घर में आने से पहले,
अपनी किस्मत लेकर आती हैं,
* * * *
मैं अपने संस्कारों को मानती हूँ,
मैं अपनी सीमा को जानती हूँ,
मैं घर में सबके मन को भाती हूँ,
अपनी किस्मत का खाती हूँ,
मुझे अपने प्राणों से भी प्यारा है,
वो खुशियों का एक पिटारा है,
हर घर में रहे ऐसे पेड़ की छाँव,
मेरा गुस्सा हर पल शांत रहे,
मेरे चारों ओर एकांत रहे,
इसलिए ठण्डे पानी से धोते हैं मेरे दो पाँव,
पिता के रहते चलती है पूरे घर में मेरी सरकार,
खुशियों का आधार (khushiyon ka aadhar ) बेटियां,
बेटियों से कर दिल से प्यार,
खुल जाएंगे तेरे किस्मत के द्वार,
बेटियां जल्दी जज़्बाती हो जाती हैं,
वो घर में आने से पहले,
अपनी किस्मत लेकर आती हैं,
* * * *
creater – राम सैनी
must read : पीपल की घनी छाँव (ghani chhanv) : मिट्टी की खुशबू
must read : एक ही रास्ता (ek hi rasta ) : जीवन की जननी