google.com, pub-4922214074353243 , DIRECT, f08c47fec0942fa0
आगे बढ़ो (aage badho )

आगे बढ़ो (aage badho ) : पिता की प्रेरणा

आगे बढ़ो (aage badho ) : एक बेटे को नशीहत

 

तूम आगे बढो (aage badho ) हर पल,
एक दिन तुमने इस आसमान को है छूना,
मत सोच की कल क्या है होने वाला,
जब तक साथ तुम्हारे मैं हूँ ना,
*       *       *       *       *
तुम पर हैं एक पिता का विश्वास,
जो तुम्हें कभी हारने ना दे,
एक मजबूत स्तम्भ है पिता तुम्हारा,
हर कीमती पल को हाथ से जाने ना दे,
बस चलते रहना रूकना कभी ना,
हालातों के आगे झुकना कभी ना,
जितना तपोगे उतना चमकोगे
ये अनुभव मेरा कहता है,
वो टूट नहीं सकता आँधी-तूफानों में,
जो खुद में एक लचक बनाकर रखता है,
एक माँ की आस है तुम पर ,
एक पिता का विश्वास है तुम पर ,
सब कुछ आजमाना जीवन में ,
एक पिता को ना आजमाना ,

तूम आगे बढो (aage badho ) हर पल,
एक दिन तुमने इस आसमान को है छूना,
मत सोच की कल क्या है होने वाला,
जब तक साथ तुम्हारे मैं हूँ ना,

*       *       *       *       *
ईश्वर का हाथ हो सर पर, पिता का साथ हो हर पल ,
बस इतना सहारा काफी है,
मिल जाता है सबको हक अपना,
जितना रहता बाकी है,
पाँव जमीं पर रखना तुम,
चाहे आसमान में उड़ो हर पल,
दिल में दया हो जुबान पर मीठापन,
इस जमीं से जुड़ो हर पल,
मेरा चेहरा पकड़कर जान लेना
मेरे दिल की बात,
शायद मैं जुबां से कुछ कंहूँ ना,
तूम आगे बढो (aage badho ) हर पल,
एक दिन तुमने इस आसमान को है छूना,
मत सोच की कल क्या है होने वाला,
जब तक साथ तुम्हारे मैं हूँ ना,
*       *       *       *       *
उबड़-खाबड़ मिलेंगे रास्ते,
हर दिन नया इम्तिहान होगा,
निकलोगे हर इम्तिहान से,
तो एक दिन जरूर सम्मान होगा,
जब भी पड़ जाओ अकेले कभी,
एक पिता पीछे खड़ा मिलेगा
हर दिन तपकर बनोगे सोना खरा,
एक दिन लक्ष्य बड़ा मिलेगा,
हर काम करो एक जोश के साथ,
जोश के साथ होश भी हो साथ,
निडर बनकर चलो हर पल ,
दिल में ना हो कोई डर अन्जाना ,
तूम आगे बढो (aage badho ) हर पल,
एक दिन तुमने इस आसमान को है छूना,
मत सोच की कल क्या है होने वाला,
जब तक साथ तुम्हारे मैं हूँ ना,
*       *       *       *       *

आगे बढ़ो (aage badho ) :  हर दिन नया  जोश

चोथे पहर में उठना हर रोज,
सांसों में भरना ताजी हवा,
ईश्वर का ध्यान हो हर रोज,
माँ से लेना हर पल दुआ,
छोटी-छोटी खुशियों को भी,
हाथ से मत तुम जाने देना,
चेहरे पर मुस्कान हो हर पल,
तनाव के बादल मत छाने देना,
मुस्कराते चेहरे सबको भाते हैं,
इसलिए हर घड़ी मुस्कराना,
तूम आगे बढो (aage badho ) हर पल,
एक दिन तुमने इस आसमान को है छूना,
मत सोच की कल क्या है होने वाला,
जब तक साथ तुम्हारे मैं हूँ ना,
*       *       *       *       *
अपने फर्ज से मुख ना मोड़ों कभी,
किसी को बीच मझधार अकेला ना छोड़ो कभी,
बेबस आदमी का थामना हाथ सदा,
ईश्वर का हो दिल में वास सदा,
दिल ना माने जिस काम को,
वो काम कभी मत करना,
देख रहा हर पल कोई तुम्हें,
उस ईश्वर से सदा डरना,
नफरत है एक तीखी तलवार,
उस तलवार को पास ना रखना,
किसी का बुरा चाहना हर पल,
दिल में कभी ऐसे जज़्बात ना रखना,
अपनी नेक कमाई से परिवार का पेट सदा भरना ,
तूम आगे बढो (aage badho ) हर पल,
एक दिन तुमने इस आसमान को है छूना,
मत सोच की कल क्या है होने वाला,
जब तक साथ तुम्हारे मैं हूँ ना,
*       *       *       *       *
अपनी नेक कमाई का थोड़ा हिस्सा ,
किसी मजबूर इंसान के नाम कर देना ,
किसी रोते हुए की आँखों में ,
खुशियों की चमक भर देना ,
परिवार को हरा-भरा
तभी तुम बन पाओगे एक दिन सोना खरा,
हर दिन एक नया अनुभव,
जीवन में एक नया पाठ पढ़ाएगा,
वो माता-पिता का चेहरा है,
जो नींद से तुम्हें जगाएगा,
ईश्वर का करना धन्यवाद सदा,
उसके आगे ही सर झूकाना,
तूम आगे बढो (aage badho ) हर पल,
एक दिन तुमने इस आसमान को है छूना,
मत सोच की कल क्या है होने वाला,
जब तक साथ तुम्हारे मैं हूँ ना,
*       *       *       *       *
creater -राम सैणी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top