sachhe pyar ki pahchan

सच्चे प्यार की पहचान (sachhe pyar ki pahchan )

सबसे प्यारा नाम है माँ,
सच्चे प्यार की पहचान (sachhe pyar ki pahchan ) है माँ,
राम जाने वो कब जागी कब सोई है,
वो जब तक जिए दुआएं दे,
माँ इस जग में तेरे जैसा ना कोई है,
*     *        *         *

माँ-बेटे का रिश्ता है अनमोल बहुत,
अनमोल हैं इसकी यादें,
मा के जैसा कोई प्यार करे,
जग में दुसरा कोई ऐसा हो तो कोई हमे बता दे,
चारो और फैला है इस जग में उजाला,
तुम्हारे चेहरे के नूर से माँ,
माँ अपनी बांहें फैलाने लगती है,
मुझे देखते ही दूर से माँ,
सितारों से भरा आसमान है माँ,
सबसे प्यारा नाम है माँ,
सच्चे प्यार की पहचान (sachhe pyar ki pahchan ) है माँ,
राम जाने वो कब जागी कब सोई है,
वो जब तक जिए दुआएं दे,
माँ इस जग में तेरे जैसा ना कोई है,
*     *        *         *
तुम हो मेरे जीवन की एक प्रेरणा,
दया की तुम हो एक मूरत,
तुम्हारे दिल में भरी करूणा है माँ,
देखकर मेरी खुशियों को ,
मुस्कराती है मंद-मंद माँ,
माँ क्षमावान,माँ दयावान,
माँ दे जीवनदान,माँ तुम हो महान,
‌एक छोटी सी चोट लगने पर भी,
माँ तुम ने रात-रात भर आँखें भिगोई हैं,
सबसे प्यारा नाम है माँ,
सच्चे प्यार की पहचान (sachhe pyar ki pahchan ) है माँ,
राम जाने वो कब जागी कब सोई है,
वो जब तक जिए दुआएं दे,
माँ इस जग में तेरे जैसा ना कोई है,
*     *        *         *        *
कंई बार माँ मुझे युं लगे,
हमारा जन्म -जन्म का नाता है,
माँ एक तेरे प्यार के आगे,
मुझे कुछ और समझ नहीं आता है,
मैं क्या मांगू ईश्वर से और,
बिन मांगे माँ तुम्हारा प्यार मिला है,
तुम्हारी कोख से जन्म लेकर,
मुझे एक प्यारा संसार मिला है,
मेरे जीवन पर तुम्हारे लाखों एहसान हैं माँ,
सबसे प्यारा नाम है माँ,
सच्चे प्यार की पहचान (sachhe pyar ki pahchan ) है माँ,
राम जाने वो कब जागी कब सोई है,
वो जब तक जिए दुआएं दे,
माँ इस जग में तेरे जैसा ना कोई है,
*     *        *         *        *

सच्चे प्यार की पहचान (sachhe pyar ki pahchan ) : दुआओं का दूसरा नाम-माँ
sachhe pyar ki pahchan
sachhe pyar ki pahchan

मेरे कंई जन्मों का सूनापन,
तुम्हारी गोद में आकर मुझे चैन मिला,
मै बहुत खुश हूँ माँ तुम्हारा आंचल पाकर,
अब ईश्वर से ना कोई और गिला है,
तुम हो मंदिर की एक मूरत के जैसे,
ईश्वर नजर आए माँ तुम्हारे चेहरे में,
मुझे बहुत सकून मिलता है,
माँ तुम्हारी बांहों के घेरे में,
जो लोग माँ की इज्जत नहीं करते हैं,
समझो उनकी किस्मत सोई है,
सबसे प्यारा नाम है माँ,
सच्चे प्यार की पहचान (sachhe pyar ki pahchan ) है माँ,
राम जाने वो कब जागी कब सोई है,
वो जब तक जिए दुआएं दे,
माँ इस जग में तेरे जैसा ना कोई है,
*     *        *         *        *
तेरी दुआओं में वो शक्ति है माँ,
जो मुख मोड़ दे गर्म हवाओं का,
माँ तुम्हारा नजर उतारना काम कर जाता है,
जहाँ कोई असर ना हो दवाओं का,
मैं चलता रहूँ तुम्हारे पद-चिन्हों पर,
तुम रहना सदा मेरी शिक्षक बनकर,
मैं चैन की नींद सोता हूँ,
जब तुम रहती हो मेरी रक्षक बनकर,
मेरी हर जिद्द पूरी करने वाली,
मुझको हर वक्त सही सिद्ध करने वाली,
हमारे घर की शान है माँ,
सबसे प्यारा नाम है माँ,
सच्चे प्यार की पहचान (sachhe pyar ki pahchan ) है माँ,
राम जाने वो कब जागी कब सोई है,
वो जब तक जिए दुआएं दे,
माँ इस जग में तेरे जैसा ना कोई है,
*     *        *         *        *
मैं छू लूं एक दिन ये आसमान सारा,
तेरे दिल का ये ही अरमान है माँ,
तुम हो हमारे घर की जान,
तेरे हाथों में है पूरे घर की कमान माँ,
तेरा आँचल इतना विशाल है,
तुम रखती हो उसमें सब सुख-दुख छिपाकर,
तुम अपनी प्यार की छाया से,
हर वक्त रखती हो हमारा हौंसला बढ़ाकर,
उस मिट्टी को मैं सर से लगाऊं,
जो तुम्हारे पाँव को छूकर आई है,
सबसे प्यारा नाम है माँ,
सच्चे प्यार की पहचान (sachhe pyar ki pahchan ) है माँ,
राम जाने वो कब जागी कब सोई है,
वो जब तक जिए दुआएं दे,
माँ इस जग में तेरे जैसा ना कोई है,
*     *        *         *        *
creater-राम सैणी
read more sweet poetry
click here–>हर शब्द में मिठास (har shabad me mithas ) : मीठे रिश्ते
click here–> माँ की प्रार्थना ( maa ki prarthana ) : सफलता की सीढ़ी

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top