बेटी की विदाई (beti ki vidai ) : प्रेम की मिसाल
माता-पिता के दिल पर राज करे वो,
उनके आँखों में ज्योति बनकर है समाई,
रूकते नहीं बह जाते हैं आँखों से आंसू,
* * * * *
कब बीत गया बेटी का बचपन,
मानों कल की बात हो जैसे,
पहली बार देखा था जब उसका प्यारा मुखड़ा
ऐसे लगा था ईश्वर की प्यारी सौगात हो जैसे,
माँ-बेटी का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
माँ ही रहती है उसकी दोस्त बनकर,
वो ही बेटी के सबसे करीब होती है,
बचपन से ही शुरू कर देती है माँ,
बेटी के विवाह के लिए एक-एक सामान जोडना,
मेरी बेटी है इतनी संस्कारी प्यारी,
नहीं जानतीं माँ का कहा कभी मोड़ना ,
मेरी बेटी मेरे सर का ताज ,
वो रहती है बनकर मेरी परछाई,
माता-पिता के दिल पर राज करे वो,
उनके आँखों में ज्योति बनकर है समाई,
रूकते नहीं बह जाते हैं आँखों से आंसू,
* * * *
धीरे जब बेटी होने लगती है बड़ी,
जब देखते ही देखते हो जाती है,
माँ के कांदे से बडी,
बेटी को देने लगती है माँ हर काम की जिम्मेदारी ,
माँ भी खुश होने लगती देखकर बेटी को,
निभाते हुए अपनी जिम्मेदारी,
कल तक गुड्डे-गुड़ियों से खेलने वाली,
आज एक पल में हो गई है अमानत पराई,
माता-पिता के दिल पर राज करे वो,
उनके आँखों में ज्योति बनकर है समाई,
रूकते नहीं बह जाते हैं आँखों से आंसू,
* * * *
आज किसी और के घर की इज्जत बन गई है,
एक पिता की उंगली पकड़कर चलने वाली,
साथ पिता का छोड़कर विदा हो गई,
घर से बाहर अकेली ना निकलने वाली,
हर बात को हवा में उड़ाने वाली,
ना जाने कब हो गई है शयानी,
बेटी की आँखें देखकर नम,
मेरी भी आँखों से रूकता नहीं बहता पानी,
बेटी से मेरा प्यार है कुछ हद से ज्यादा ,
मै करूँगा उसके सब अरमान पूरे ,
मेरा जीवन बदल गया है ,
जब से मेरे जीवन में बेटी है आई ,
माता-पिता के दिल पर राज करे वो,
उनके आँखों में ज्योति बनकर है समाई,
रूकते नहीं बह जाते हैं आँखों से आंसू,
जब होती है बेटी की विदाई(beti ki vidai ),
* * * * *
बेटी की विदाई (beti ki vidai ) का पल,
जीवन में सबसे बड़ा होता है,
हर वो पल आ जाता है आँखों के सामने,
जो बेटी की यादों से जुड़ा होता है,
बेटी का कन्यादान,
माना जाता है सबसे बड़ा दान,
ईश्वर से मांगूं मैं दुआ ये ही,
इस घर के जैसे ही मिले बेटी को,
एक नए घर में मान-सम्मान,
देखकर बेटी का मुस्कराता चेहरा,
एक पिता के चेहरे पर रहती है रौनक छाई,
माता-पिता के दिल पर राज करे वो,
उनके आँखों में ज्योति बनकर है समाई,
रूकते नहीं बह जाते हैं आँखों से आंसू,
जब होती है बेटी की विदाई(beti ki vidai ),
* * * *
माता-पिता की दिल में होती है,
बेटी की विदाई (beti ki vidai ) थोड़ी खुशी थोड़ा गम ,
भीग जाती है हर माता-पिता की आँखें,
अपनी जान से प्यारी बेटी की विदाई (beti ki vidai )पर ,
बेटी के चेहरे पर होते हैं थोडे डर के निशान,
उसकी विदाई से पहले,
बेटी के हों सब अरमान पूरे नए घर में,
ये ही दुआ करते हैं हर माता-पिता,
बेटी की विदाई (beti ki vidai ) से पहले,
अब तक किया है माता-पिता के दिल पर राज,
नए घर में भी हो बेटी का ऐसे ही हो राज,
ऐसे ही खुशियां कदम चूमे उसके,
जैसे खुशियां उसके कदम चूमती है आज,
* * * * * *
हमारे दिल से निकलेंगी लाखों दुआएं,
जब जाएगी हमारी बेटी विदा होकर,
घर लगेगा सूनसान उसके बिना,
जब जाएगी बेटी हमसे जुदा होकर,
बेटी करती है कितना प्यार हमें,
वो जताएंगी रो-रोकर,
रोने लगी मेरे गले में बाहें डालकर,
जब मैंने अपनी बेटी डोली में बिठाई,
माता-पिता के दिल पर राज करे वो,
उनके आँखों में ज्योति बनकर है समाई,
रूकते नहीं बह जाते हैं आँखों से आंसू,
जब होती है बेटी की विदाई(beti ki vidai ),