nanhe kadmon ki dastak

नन्हें क़दमों की दस्तक ( nanhe kadmon ki dastak ) : छोटा भाई

मुझे रखना है एक प्यारा-सा नाम,
सबसे पहले करना है मुझे ये ही काम,
माँ कोई नाम सोचकर बताओ ना,
मुझे खेलने दो छोटे भाई के साथ,
मैं छूकर देखना चाहती हूँ उसके प्यारे हाथ,
अब चमकेगी हमारी किस्मत,
हमारे घर में हो गई है,
नन्हें क़दमों की दस्तक ( nanhe kadmon ki dastak ),
माँ अभी उसे सुलाओ ना,
*         *         *       *
अपने छोटे-छोटे हाथों को,
जब वो लगाता है मेरे चेहरे पर,
मुझे एक अलग ही आंनद आता है,
वो अपनी गोल-गोल आँखों को घूमाकर,
धीरे-धीरे अपने पैरों को हिलाकर,
मेरी ओर देखकर मुस्कराता है,
माँ शायद वो मुझसे कुछ कहना चाहता है,
अभी छोटा है इसलिए बोल नहीं पाता है,
माँ इसे अपने हाथों से उठाकर,
बाहर का नजारा दिखाओ ना,
अब चमकेगी हमारी किस्मत,
हमारे घर में हो गई है,
नन्हें क़दमों की दस्तक ( nanhe kadmon ki dastak ),
माँ अभी उसे सुलाओ ना,
*         *         *       *
वो बार-बार देखता रहता है,
हवा में हिलती खिड़की को,
माँ आजकल वो बहुत सताने लगा है,
अपनी बड़ी बहन चुटकी को,
माँ क्या मैं छोटे भाई को हाथों में उठा सकती हूँ,
जब तक उसका कोई नाम नहीं है,
मैं क्या उसको शिवम कहकर बुला सकती हूँ,
ये नाम भी कितना प्यारा है ना,
रूह खुश हो जाती है जिसने भी पुकारा है ना,
माँ ये मेरे बालों को भी खी़चता है,
उसको मेरे गुस्से के बारे में बताओ ना,
अब चमकेगी हमारी किस्मत,
हमारे घर में हो गई है,
नन्हें क़दमों की दस्तक ( nanhe kadmon ki dastak ),
माँ अभी उसे सुलाओ ना,
*         *         *       *
मैं धीरे-धीरे उसे पालने में झूलाऊंगी,
मैं उसे थपकी देकर सुलाऊंगी,
जब वो थोड़ा-थोड़ा बोलना सीख जाएगा,
जब वो खुद से चलना सीख जाएगा,
चुटकी किस बला का नाम है,
फिर मैं उसे बताऊंगी,
माँ आ जाओ ना बैठो मेरे पास,
मेरे मन में समा गई है एक प्यारी सी छवि,
मैंने सोच लिया है बस अब,
मैं अपने छोटे भाई का नाम रखूंगी लवि,
माँ ये नाम सबको आएगा पसंद,
अब तो मानती हो ना,
आपकी चुटकी है बहुत अक्लमंद,
अब अपनी चुटकी को कोई इनाम दिलाओ ना,
अब चमकेगी हमारी किस्मत,
हमारे घर में हो गई है,
नन्हें क़दमों की दस्तक ( nanhe kadmon ki dastak ),
माँ अभी उसे सुलाओ ना,
*         *         *       *

नन्हें क़दमों की दस्तक ( nanhe kadmon ki dastak ) : माँ, मुझे नाम चाहिए
 nanhe kadmon ki dastak
nanhe kadmon ki dastak

अब कोई ना नहीं बोलेगा,
बस घर में कोई और मुंह नहीं खोलेगा,
भोली सूरत मीठी जुबान,
बड़ी माँ पर जाएगा ये नन्हा शैतान,
देखो माँ ये मेरी ओर देख रहा है,
शायद ये मन में सोच रहा है,
कोई मुझे भी गोद में उठाओ ना,
अब चमकेगी हमारी किस्मत,
हमारे घर में हो गई है,
नन्हें क़दमों की दस्तक ( nanhe kadmon ki dastak ),
माँ अभी उसे सुलाओ ना,
*         *         *       *
मुझे करने हैं अब घर के काम,
तुम ही रखो छोटे भाई का ध्यान,
बातें शयानी थोड़ी कम करना,
कोई नादानी मत करना,
लवि-लवि कहकर अपने भाई को,
उसे ज्यादा परेशान मत करना,
माँ सबको बता दो भाई का नाम,
एक छोटी सी पार्टी रखेंगे आज श्याम,
सबकी जुबान पर इसका नाम हो जाएगा,
मेरा खाना-पीना आम हो जाएगा,
खा-पीकर मेरे मुख से निकलेंगी दुआएं ,
माँ जल्दी करो अब ज्यादा बहाने बनाओ ना,
अब चमकेगी हमारी किस्मत,
हमारे घर में हो गई है,
नन्हें क़दमों की दस्तक ( nanhe kadmon ki dastak ),
माँ अभी उसे सुलाओ ना,
*         *         *       *
माँ कुछ खिलोने लेती आना,
कल आते वक्त तुम बाजार से,
मैं खुद अपने हाथों से दूंगी इसे प्यार से,
एक लकड़ी की घोडा-गाडी,
मेरा लगाव है लकड़ी की कुर्सी से,
मैं ये सब खिलोने अपने भाई को,
खुश होकर दे दूंगी खुशी से,
माँ देखो मेरा अंगूठा ले रहा है अपने मुख में,
शायद ये रोने वाला है भूख से,
माँ इसे आंचल में छुपाकर,
अपना दुध पिलाओ ना,
अब चमकेगी हमारी किस्मत,
हमारे घर में हो गई है,
नन्हें क़दमों की दस्तक ( nanhe kadmon ki dastak ),
माँ अभी उसे सुलाओ ना,
*         *         *       *
creation -राम सैणी
read more sweet poetry
click here –> click here –>  खुशबू जो बचपन ले आए ( khusboo jo bachpan le aaye )        

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top