parivar ki asali shakti

परिवार की असली शक्ति ( parivar ki asali shakti ) : माँ

 

परिवार के मंगल के लिए,
भुखे रह जाने की शक्ति,
एक माँ के सिवा और किस में है,
माँ परिवार की असली शक्ति ( parivar ki asali shakti ),
वो बच्चों की तारीफ करते-करते नहीं थकती,
ऐसा बेमिसाल कुदरत का हूनर,
एक माँ के सिवा और किस में है,
* * * * *
अपनी प्यारी कोख में पालने वाली माँ,
तुम्हारे आगे बहुत छोटा है ये नीला आसमां,
मैं कितनी भी तारीफ करूं उतनी कम है,
वो एक पल में माफ कर देती है मेरे सब गुनाह,
माँ मेरी आँखों की लाली को ,
गायब कर देती है जादुई फूंक मारकर,
वो चैन की सांस लेती है,
मेरे सर से तनाव का बोझ उतारकर,
वो ममतामय है,करुणामय है,
माँ का तिरस्कार करना गुनाह है,
रुठे हुए बच्चों की मनाने की कला,
एक माँ के सिवा और किस में है,
माँ परिवार की असली शक्ति ( parivar ki asali shakti ),
वो बच्चों की तारीफ करते-करते नहीं थकती,
ऐसा बेमिसाल कुदरत का हूनर,
एक माँ के सिवा और किस में है,
* * * * *
हे नीले आसमान में रहने वाले,
तुम ने मुझे एक‌ आम-सा आदमी बनाया है,
लेकिन मेरी माँ ने मुझे अपने लहू से सींचकर,
एक अच्छा इंसान बनाया है,
मैं कैसे करूं माँ तेरा शुक्रिया,
तुम हो प्यार का एक बहता दरिया,
मुझे सुलाया अपनी बाहों का सिरहाना बनाकर,
मुझे रखा हमेशा एक चमकता आईना बनाकर,
ये अपनी बाहों का सिरहाना बनाकर,
बच्चे को सुलाने की खूबसूरत कला,
एक माँ के सिवा और किसी में है,
परिवार के मंगल के लिए,
भुखे रह जाने की शक्ति,
एक माँ के सिवा और किस में है,
माँ परिवार की असली शक्ति ( parivar ki asali shakti ),
वो बच्चों की तारीफ करते-करते नहीं थकती,
* * * * *
माँ के दिल जैसा कोमल दिल,
दुनिया के किसी बाजार में नहीं मिलता,
जो सुख है माँ तेरे आंचल में,
ऐसा सुख तो हीरे-मोतियों से जुड़े,
कीमती हार से भी नहीं मिलता,
माँ जब से तुम ने जोड़ लिया है,
मुझे अपनी सांसों की डोर से,
मैं नीडर होकर रहने लगा हूँ,
माँ जब से तुम ने जकड़ लिया है,
मुझको अपनी बांहों में चारों ओर से,
मैं खुलकर जीने लगा हूँ,
मीठी-मीठी लोरी गाकर सुनाना,
भूख पेट की एक पल में मिटाना,
ऐसी अनोखी जादुई करामात,
एक माँ के सिवा और किस में है,
माँ परिवार की असली शक्ति ( parivar ki asali shakti ),
वो बच्चों की तारीफ करते-करते नहीं थकती,
ऐसा बेमिसाल कुदरत का हूनर,
एक माँ के सिवा और किस में है,
* * * * *

परिवार की असली शक्ति ( parivar ki asali shakti ) : परिवार की मिठास

 

 parivar ki asali shakti
parivar ki asali shakti

माँ जब से तुम ने जोड़ लिया है
मेरी मुस्कान को अपनी जादुई मुस्कान से,
मेरे चेहरा खुशी से लाल होने लगा है,
जब से मेरी पहचान होने लगी है,
माँ आपकी पहचान से,
मेरे चेहरे पर एक अलग ही जादू छाने लगा है,
जो मेरी एक छोटी सी किलकारी से,
अपनी सुध-बुध खो बैठे,
ऐसी तड़फ एक माँ के सिवा और किस में है,
परिवार के मंगल के लिए,
भुखे रह जाने की शक्ति,
एक माँ के सिवा और किस में है,
माँ परिवार की असली शक्ति ( parivar ki asali shakti ),
वो बच्चों की तारीफ करते-करते नहीं थकती,
* * * * *
माँ के प्यार की गहराई समंदर से भी गहरी है,
वो ही हमारी सच्ची प्रहरी है,
माँ काजल है माँ बादल है,
वो ही याद आए जब आती कोई मुश्किल है,
हमें माँ के नाम से जानते हैं,
सब हमारे ननिहाल में,
माँ सारा जीवन गुजार देती है हमारी देखभाल में
एक सिक्का माँ के नाम का,
हवा में उछाल कर तो देख जरा,
उसके गले में बांहों का हार डालकर तो देख जरा,
बच्चों के गीले बिस्तर पर सोने का कमाल,
उनके लिए अपनी जान दांव पर लगाना,
हर पल बच्चों की फ़िक्र,ऐसा विशाल जिगर,
एक माँ के सिवा और किस में है,
परिवार के मंगल के लिए,
भुखे रह जाने की शक्ति,
एक माँ के सिवा और किस में है,
माँ परिवार की असली शक्ति ( parivar ki asali shakti ),
वो बच्चों की तारीफ करते-करते नहीं थकती
* * * * *
उसकी कांपती हुई आवाज में,
अपनी आवाज मिलाकर तों देख जरा,
वो फिर से जीने लगेगी,
फुर्सत मिले तो कभी माँ के साथ,
दो पल बैठकर गुजार कर तो देख,
उसे वो ही बचपन वाली अदा से ,
कभी पुकार कर तो देख,
माँ के चेहरे पर वो ही बहार छाने लगेंगी,
जो लगाती है मरहम छोटे-छोटे घाव पर,
उम्र के आखिरी पड़ाव पर,
हमें दिल से चाहने वाली ,
ऐसा निस्वार्थ प्रेम, निर्मल मन,
एक माँ के सिवा और किस में है,
परिवार के मंगल के लिए,
भुखे रह जाने की शक्ति,
एक माँ के सिवा और किस में है,
माँ परिवार की असली शक्ति ( parivar ki asali shakti ),
वो बच्चों की तारीफ करते-करते नहीं थकती,
ऐसा बेमिसाल कुदरत का हूनर,
एक माँ के सिवा और किस में है,
* * * * *
creation- राम सैणी
read more sweet poetry
click here –>बेटा कहकर पुकारा (beta kahkar pukara ): कुदरत का चमत्कार
click here –>माँ के चरण (maa ke charan ) : सबसे ऊँचा स्थान

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top