रुठ जाएगा नीले अम्बर वाला,
कभी माँ जो हम से रूठी,
दिल में नया जोश भर दे,
माँ है ऐसी चमत्कारी बूटी (chamatkari booti),
* * * * * * *
माँ डोर हमारे जीवन की,
इसे हाथों से ना छूटने दें
वो हंसती-मुस्कुराती मन को भाती है,
उसे भूल से भी कभी ना रुठने दें,
माँ के चेहरे की उदासी दूर भगाकर,
चेहरे पर चमकती मुस्कान सजाएं,
सब के लिए जीने वाली माँ को,
एक लायक़ बेटा बनकर दिखाएं,
वो इन्साफ करें माफ करें,
हमारे जीवन की हर त्रुटी,
रुठ जाएगा नीले अम्बर वाला,
कभी माँ जो हम से रूठी,
दिल में नया जोश भर दे,
माँ है ऐसी चमत्कारी बूटी (chamatkari booti),
* * * * * * *
मुस्कराती हुई माँ को देखकर,
शीतल चाँदनी चाँद की,
हर रात दरवाजे पर दस्तक दे,
सूरज की किरणें सुबह -सुबह,
अठखेलियां करती हैं माँ के मस्तिष्क से,
उदास चेहरा माँ क्यों आज है तेरा,
इस चेहरे पर उदासी का क्या काम है,
तेरा आंचल माँ तेरा साया,
हम-सब के लिए प्यार का पैगाम है,
मैं चलूंगा माँ का हाथ पकड़कर,
जब माँ हो जाएगी बूढ़ी,
रुठ जाएगा नीले अम्बर वाला,
कभी माँ जो हम से रूठी,
दिल में नया जोश भर दे,
माँ है ऐसी चमत्कारी बूटी (chamatkari booti),
* * * * * * *
डर कर रहना उस नीले अम्बर वाले से,
याद रखना उस माँ ने कभी हम पाले थे,
जहाँ खिल-खिलाकर रहती है माँ,
जहाँ नदियां का पानी बनकर बहती है माँ,
वो घर बूलंदियो का आसमान छूता है
यदि माँ की आँखों से बरसता पानी है,
ये उस घर की पतन की निशानी है,
माँ के चेहरे पर उदासी,
मतलब पूरे घर में खामोशी,
खामोशी अच्छी नहीं घर-परिवार में,
माँ मुस्कराए तो समझो,
घर की खामोशी टूटी,
रुठ जाएगा नीले अम्बर वाला,
कभी माँ जो हम से रूठी,
दिल में नया जोश भर दे,
माँ है ऐसी चमत्कारी बूटी (chamatkari booti)
* * * * * *माँ चमत्कारी बूटी (chamatkari booti) : दिल की चाबी
वो मन्नतें मांगती है हमारी कामयाबी के लिए
किस्मत का ताला खोलने के लिए खड़ी रहती है,
अपने हाथों में किस्मत की चाबी लिए,
कोई उसके जैसा ना होगा इस संसार में,
वो रुप है नीले अम्बर वाले का,
हर पल ध्यान रखना नजरों में सम्मान रखना,
घर के इस रखवाले का,
ईश्वर जाने किस ओर जाएगी जीवन की नांव,
यदि माँ के हाथों से जीवन की डोर छूटी,
रुठ जाएगा नीले अम्बर वाला,
कभी माँ जो हम से रूठी,
दिल में नया जोश भर दे,
माँ है ऐसी चमत्कारी बूटी (chamatkari booti),
* * * * * * *
माँ दिल में नया जोश जगाए,
हर ग़म से मिल जाए मुक्ति,
जब हम माँ के आगोश में आएं,
माँ बूटी है एक चमत्कारी,
उस पर है जिम्मेदारी परिवार की सारी,
वो परिवार को थामे जान से बढ़कर,
कोई कुछ भी कहे माँ तो माँ होती है,
वो खुली आँखों से सोती है,
हर ग़म का मुकाबला करें ढटकर,
माँ ज्ञान दे वो ध्यान दें,
उसे बहुत बड़ी लगती है,
हमारी मुश्किलें छोटी -छोटी,
रुठ जाएगा नीले अम्बर वाला,
कभी माँ जो हम से रूठी,
दिल में नया जोश भर दे,
माँ है ऐसी चमत्कारी बूटी (chamatkari booti),
* * * * * * *
सितारे इस नीले आसमान के हंसते रहते हैं,
माँ को घर में हंसता देखकर,
वो हैरान रह जाते हैं काले बादलों को,
माँ के कदमों में झूका देखकर,
रंग-बिरंगे परिंदे,चहचहाती हैं चिड़ियां,
हमारे घर के आंगन में,
माँ को हंसता देखकर,
शोर मचाती है छोटी-छोटी चिड़ियां,
माँ को हंसता देखकर,
सारा घर जगमगा रहा है,
जब से माँ के मुख पर हंसी है लौटी,
रुठ जाएगा नीले अम्बर वाला,
कभी माँ जो हम से रूठी,
दिल में नया जोश भर दे,
माँ है ऐसी चमत्कारी बूटी (chamatkari booti),
* * * * * *creater-राम सैनी
must read : हर रिश्ते से ऊपर माँ (Har rishte se uper maa) : एक चमत्कार
must read : पीपल की घनी छाँव (ghani chhanv) : मिट्टी की खुशबू