जब तक चलेगी माँ की सांसें,
वो मेरा भला ही चाहेगी,
ये मेरी माँ का अमर आशीर्वाद (amar ashirvad ) है,
वो मेरे मुख पर हमेशा उजाला ही चाहेगी,
* * * * * *
माँ थकती नहीं हर रोज,
ईश्वर से मन्नतें मांगकर,
अब दौड़ पड़ी है मेरे जीवन की गाड़ी,
वो अब भी रूकती नहीं है ये जानकर,
वो सारे जहां की समेटकर खुशियां,
खुश है झोली में मेरी डालकर,
मैं भी आज़माता रहता हूँ किस्मत अपनी,
हर रोज हवा में सिक्का उछालकर,
बस एक ही आरजू है माँ की सुबह-शाम,
इस नीले आसमान की बुलंदी पर,
चमकता रहे सदा मेरा नाम,
माँ मेरी झोली में हर क्षण,
खुशियों का खजाना ही चाहेगी,
जब तक चलेगी माँ की सांसें,
वो मेरा भला ही चाहेगी,
ये मेरी माँ का अमर आशीर्वाद (amar ashirvad ) है,
वो मेरे मुख पर हमेशा उजाला ही चाहेगी,
* * * * * *
ढल गई है अब काली अंधेरी रात,
माँ को है पूरा विश्वास,
अब होगी हर दिन खुशियों की बरसात,
राम जाने कितने रखें होंगे माँ ने उपवास,
हर दिन ये ही सोचकर गुजर जाता था,
कब होगा खत्म हमारे जीवन का वनवास,
ये मेरी माँ की तपस्या का फल,
आज मेरी झोली में आया है,
सदा हमारे हक में हो,
जीवन का फैसला माँ ये ही चाहेगी,
जब तक चलेगी माँ की सांसें,
वो मेरा भला ही चाहेगी,
ये मेरी माँ का अमर आशीर्वाद (amar ashirvad ) है,
वो मेरे मुख पर हमेशा उजाला ही चाहेगी,
* * * * * *
माँ मिट्टी की सुगंध भी पहचान लेती है,
कब निकलेगा मिट्टी से बीज,
माँ ये भी जान लेती है,
फिर वो क्यों ना जान पाएंगी,
मेरी किस्मत के सितारे,
वो हौंसला रखती है आसमान झूकाने का,
माँ नाम है सब कुछ न्योछावर करने का,
फिर वो कैसे देख पाएगी,
गर्दिश में मेरे सितारे,
मांगकर मन्नतें माँ हर रोज,
हमेशा थामकर रखें मेरा हाथ,
ऊपरवाला माँ ये ही चाहेगी,
जब तक चलेगी माँ की सांसें,
वो मेरा भला ही चाहेगी,
ये मेरी माँ का अमर आशीर्वाद (amar ashirvad ) है,
वो मेरे मुख पर हमेशा उजाला ही चाहेगी,
* * * * *
माँ का अमर आशीर्वाद (amar ashirvad ) : मेरा सुरक्षा घेरा ,
माँ मेरे चारों ओर बना देती है,
सुरक्षा की एक मोटी दीवार,
माँ की वजह से ही होता है,
मेरे जीवन में कदम-कदम पर चमत्कार,
माँ का होना भी किसी वरदान से कम नहीं,
उसका हौसला इस ऊँचे आसमान से कम नहीं,
हर पल बदलते हालातों के साथ,
मैं भी सीख गया हूँ लड़ना,
कहाँ झुकने से काम चलेगा,
कहाँ सीना तानकर पड़ेगा खडना,
रौनक भरी हो मेरी हर रात ,
मेरा हर दिन माँ उजला ही चाहेगी,
जब तक चलेगी माँ की सांसें,
वो मेरा भला ही चाहेगी,
ये मेरी माँ का अमर आशीर्वाद (amar ashirvad ) है,
वो मेरे मुख पर हमेशा उजाला ही चाहेगी,
* * * * * *
जीवन में हर कदम मैं रखता हूँ संभालकर,
मेरे काम की शुरुआत होती है,
माँ की नेक सलाह मानकर,
वो ऐसे ही नहीं बोलती है मुझको दिन-रात,
उसने अनुभव का समंदर पार किया है,
मैं कैसे गिनूं माँ के एहसान,
उसने हर कदम किया है,
मेरे इस जीवन का उद्धार,
माँ अपने आंचल की छाँव करती है,
वो बंद आँखों से मुझ पर एतबार करें,
मैं हिम्मत से करूं हालातों का सामना,
हमेशा बनकर रहूँ हिम्मतवाला माँ ये ही चाहेगी,
जब तक चलेगी माँ की सांसें,
वो मेरा भला ही चाहेगी,
ये मेरी माँ का अमर आशीर्वाद (amar ashirvad ) है,
वो मेरे मुख पर हमेशा उजाला ही चाहेगी,
* * * * * *
माँ सदा हाँ में सर हिलाती है,
कभी किसी बात के लिए ना इन्कार करे,
माँ है मेरी परछाई,वो हर पल चाहेगी मेरी भलाई,
मैं रहूं उसके दिल का टुकडा बनकर,
वो बनकर रहे मेरी माई ,
कभी पिता बनकर मुझे हौंसला दे,
कभी माँ का फर्ज निभाए,
कभी चाँद-सितारों की कहानियां सुनाए,
कभी हवा में उछालकर,
मेरा डर दूर भगाए,
मैं ना बनूं दुनिया की इस भीड़ का हिस्सा,
माँ मेरा हर काम सबसे निराला ही चाहेगी,
जब तक चलेगी माँ की सांसें,
वो मेरा भला ही चाहेगी,
ये मेरी माँ का अमर आशीर्वाद (amar ashirvad ) है,
वो मेरे मुख पर हमेशा उजाला ही चाहेगी,
* * * * * *
creater-राम सैणी
must read : माँ की आँखों के तारे (maa ki aankhon ke tare ) : माँ का प्रेम
must read : बेटी का दर्द (beti ka dard ) : पिता की आँखों से