पीपल की छाँव माँ (peepal ki chaanv maa )-माँ का साथ
जननी,जन्मदाती,ममता की मूरत,
मैं किस नाम से पूकारूं तुम्हें,
प्यारे हैं तुम्हारे सब नाम माँ,
* * * *
एक बच्चे को जन्म देती हो,
तुम बहुत दर्द सहकर,
एक सच्चे रखवाले की तरह रखवाली करती हो,
अपने बच्चे के आस-पास रहकर,
अपनी खुशियों के पल त्याग कर,
बिन सोए सारी रात जागकर,
मुझे आंचल में छुपाया है,
ना रात देखी ना दिन कभी,
शायद ही कोई गुजरा हो तुम्हारा,
मेरे दिन की शुरुआत होती है ,
लेकर तुम्हारा प्यारा नाम माँ ,
जननी,जन्मदाती,ममता की मूरत,
मैं किस नाम से पूकारूं तुम्हें,
प्यारे हैं तुम्हारे सब नाम माँ,
* * * *
जीवन का एक पल मेरे बिन कभी,
तेरा चेहरा है चाँद सा रोशन माँ,
तेरे दिल में है प्रीत समाई,
तुम हो मेरी सारी कायनात माँ,
जन्म देकर माँ तुम ने मुझे,
तुम मेरी जननी कहलाई,
ईश्वर के जैसे पवित्र है तुम्हारा नाम माँ,
तुम हो पीपल की छाँव माँ,
मेरे दिल की धड़कन हो तुम, प्रीत का दरिया हो ,
तुम्हारे हाथों में मेरे जीवन की नाव माँ,
जननी, जन्मदाती, ममता की मूरत,
ईश्वर का रूप,पीपल की छाँव माँ,
मैं किस नाम से पूकारूं तुम्हें,
प्यारे हैं तुम्हारे सब नाम माँ,
* * * *
तुम हो ममता की एक मूरत सलोनी,
जादू है तुम्हारे प्यार में,
माँ के जैसा ऊँचा दर्जा कोई नहीं इस संसार में ,
संसार की हर मुश्किल से,
अपने बच्चे के लिए लड़ लेंती हो,
देखकर अपने बच्चे का चेहरा तुम,
उसके दिल का हाल पड़ लेती हो,
मेरे लिए खडी रहती हो हर पल तैयार तूम,
जैसे हो कोई रखवाला,
ईश्वर का ये रूप तो है संसार में सबसे निराला ,
वो बनकर पीपल की छाँव ,
मेरे पूरे करे सब चाव माँ ,
जननी,जन्मदाती,ममता की मूरत,
ईश्वर का रूप,पीपल की छाँव माँ,
मैं किस नाम से पूकारूं तुम्हें,
प्यारे हैं तुम्हारे सब नाम माँ,
* * * * *
मुझे रखना सदा बनाकर तुम,
अपने दो नयनों की ज्योति माँ,
हर पल बिखरे रहें इस जीवन में,
तुम्हारे प्यार के सुनहरी मोती माँ,
इस संसार के सब ऐशयो-आराम ,
सब शुन्य है तुम्हारे प्यार के आगे,
हर रिश्ते से मजबूत है माँ,
हम दोनों के प्यार के धागे,
मेरा सारा संसार हो तुम,
मेरा पहला अधिकार हो तुम,
तुम बोलकर तो देखो माँ,
एक पल में कर दूं मैं अपना जीवन तेरे नाम माँ,
जननी, जन्मदाती, ममता की मूरत,
ईश्वर का रूप,पीपल की छाँव माँ,
मैं किस नाम से पूकारूं तुम्हें,
प्यारे हैं तुम्हारे सब नाम माँ,
* * * *
खुद गीले में सोई हो तुम,
मुझे सूखे बिस्तर पर सूलाकर,
हर रात सुनाई हैं मीठी लोरियां मुझे,
चँदा को मामा बताकर,
तुम को माँ बोलूं या जन्मदाती,
हर नाम पवित्र है जैसे माँ गंगा का पानी है,
इस सूरत में मुझे ईश्वर नजर आए,
ऐसा लगता है जैसे नीले आसमान से उतरी,
कोई सूरत रूहानी है,
तेरे प्यार के रंगों से रंगा है माँ जीवन मेरा सारा,
मैं कैसे मोड़ पाऊंगा माँ ये दूध का कर्ज तुम्हारा
* * * * * *
मेरे दिल की धड़कन चलती है,
माँ लेकर नाम तुम्हारा,
तुम अच्छी तरह से जानती हो,
बिन तुम्हारे एक पल भी मेरा होगा ना गुजारा,
तुम हो सूरज का उजाला,
तुम हो ईश्वर का रूप निराला,
मेरी वन्दना, मेरी प्रार्थना हो तुम,
तुम ही हो मेरी पूजा,
ईश्वर से ऊँचा इस आसमान में,
सिर्फ माँ का नाम ही गूंजा,
मैं उस मिट्टी से तिलक करूं,
जिस मिट्टी पर पड़े तुम्हारे पाँव माँ,
जननी, जन्मदाती, ममता की मूरत,
ईश्वर का रूप,पीपल की छाँव माँ,
मैं किस नाम से पूकारूं तुम्हें,
प्यारे हैं तुम्हारे सब नाम माँ,
* * *
creater -राम सैणी