बच्चे की प्यारी सूरत देखने को ,
एक माँ कैसे उठती है तड़फ,
सारी खुशियां एक तरफ ,
माँ बनने की खुशी (maa banne ki khushi) एक तरफ,
* * * * * * *
हाथ जोड़कर माँ करें प्रार्थना,
ईश्वर को मनाने के लिए,
सुबह -शाम रगड़ती है अपना माथा,
एक प्यारा -सा बच्चे को पाने के लिए,
बेटा हो या बेटी पहले,
माँ सर माथे पर लगाती हैं,
कब आएगी वो शुभ घड़ी,
ये सोचकर माँ मन ही मन मुस्कराती है,
दो आँखें प्यारी -प्यारी,
मेरी विपदाएं हर लेगी सारी,
इस संसार की सारी परेशानियां एक तरफ,
बच्चे संग हंसना-खेलना एक तरफ,
बच्चे की प्यारी सूरत देखने को ,
एक माँ कैसे उठती है तड़फ,
सारी खुशियां एक तरफ ,
माँ बनने की खुशी (maa banne ki khushi) एक तरफ,
* * * * * * *
एक बच्चे के आने से दूर होगी,
बेचैनी मेरे सुने मन की,
कब धड़केगी बच्चे की धड़कन,
साथ मेरी धड़कन के,
जब देखूंगी मैं सूरत प्यारी,
अपने बच्चे को पहली बार,
चूमकर उसका माथा,
मैं सीने से लगाऊंगी बार-बार,
एक तरफ है चांद-सूरज का उजाला,
उसके चेहरे का उजाला एक तरफ,
बच्चे की प्यारी सूरत देखने को ,
एक माँ कैसे उठती है तड़फ,
सारी खुशियां एक तरफ ,
माँ बनने की खुशी (maa banne ki khushi) एक तरफ,
* * * * * * *
मेरी गोद में खेलें ईश्वर का उपहार,
मेरा भी हक है माँ बनने का,
तपती धूप ना मुरझा दे,
उसका फूल -सा चेहरा,
मुझे भी हक है उसके सर की छाँव बनने का,
एक माँ का प्यार दे खुशियां अपार,
बिन बच्चे के अधूरा है,
एक माँ का अपना संसार,
वो अपने छोटे -छोटे हाथों से,
जब छूएगा मुझको पहली बार,
मैं मुख से बयां ना कर पाऊंगी,
अपनी खुशियों का इजहार,
बच्चे के लिए रातों में जागने की खुशी एक तरफ,
बच्चे की पीछे-पीछे भागने की खुशी एक तरफ,
बच्चे की प्यारी सूरत देखने को ,
एक माँ कैसे उठती है तड़फ,
सारी खुशियां एक तरफ ,
माँ बनने की खुशी (maa banne ki khushi) एक तरफ,
* * * * * * *
माँ बनने की खुशी (maa banne ki khushi) : एक दिव्य यात्रा
मैं हर रोज रात को सोते ही,
खो जातीं हूँ सपनों के संसार में,
एक माँ हर दुख सहने को तैयार हैं,
आने वाले बच्चे के प्यार में,
उसके मुख पर दो आँखें,
एक मधुर प्यारी सी मुस्कान,
एक पल में खींच लेती है सबका ध्यान,
ये सारा जहान एक तरफ,
मेरे बच्चे की प्यारी मुस्कान एक तरफ,
बच्चे की प्यारी सूरत देखने को ,
एक माँ कैसे उठती है तड़फ,
सारी खुशियां एक तरफ ,
माँ बनने की खुशी (maa banne ki khushi) एक तरफ,
* * * * * * *
एक कोरे कागज़ के जैसे होता है,
बच्चों का प्यारा कोमल मन,
विशाल समंदर के जैसे खुशी की लहरें उठती है,
मेरे दिल में हर क्षण,
एक माँ की इज्जत बढ़ जाती है,
प्यारा -सा बच्चा आ जाने के बाद,
सब -कुछ अच्छा लगता है एक माँ को,
बच्चा आंचल में आ जाने के बाद,
बच्चे की पैदाइश का दर्द,
हर माँ को एक मीठा दर्द लगता है,
भूल जाती है हर माँ ये दर्द,
जब बच्चे के प्यार का मरहम लगता है,
सब-कुछ पा लेने की खुशी एक तरफ,
एक बच्चे को सीने से लगाने की खुशी एक तरफ,
बच्चे की प्यारी सूरत देखने को ,
एक माँ कैसे उठती है तड़फ,
सारी खुशियां एक तरफ ,
माँ बनने की खुशी (maa banne ki khushi) एक तरफ,
* * * * * * *
एक माँ अपनी खुशी ढूंढ़ती हैं,
अपने नन्हे बच्चे के संग,
वो अपने जीने का ढंग बदलकर चलती है,
माँ अपने बच्चे के संग,
बच्चे में बसे एक माँ की जान,
बच्चा है एक माँ का सम्मान,
सब इच्छाएं हमारी एक तरफ,
बच्चे की प्यारी किलकारी एक तरफ,
बच्चे की प्यारी सूरत देखने को ,
एक माँ कैसे उठती है तड़फ,
सारी खुशियां एक तरफ ,
माँ बनने की खुशी (maa banne ki khushi) एक तरफ,
* * * * * * *
creater-राम सैणी
must read : फुर्सत के दो पल(fursat ke do pal)
must read : दुनिया के रंग (duniya ke rang)