एक औरत का माँ बनना (maa banna),
बड़े सौभाग्य की बात है,
नन्ही सी जान को सीने से लगाना,
मीठी-मीठी लोरियां सुनाना,
उस पालनहार की कितनी प्यारी सौगात है,
* * * * *
सुनो जी,मुझे सुनाना है सपना रात का,
आपको क्यों मजाक बनाते हो मेरी हर बात का,
मुझे सपने में दो छोटे-छोटे पाँव दिखाई देते हैं,
जो सारे घर में लगा रहे थे चक्कर,
एक धूंधली सी परछाई दिखाई देती है,
मुझे सपने में मेरी आई भी दिखाई देती हैं,
वो मेरी झोली में डाल रही थी ,
एक दिव्य प्यारा सा फूल,
पहले बेटा आए या बेटी,
मुझे दोनों ही है कबूल,
जब से मुझे पता चला है,
एक फूल हमारे आंगन में खिलने वाला है,
काबू में नहीं रहते मेरे जज़्बात हैं,
एक औरत का माँ बनना (maa banna),
बड़े सौभाग्य की बात है,
नन्ही सी जान को सीने से लगाना,
मीठी-मीठी लोरियां सुनाना,
उस पालनहार की कितनी प्यारी सौगात है,
* * * * *
घर में गूंजता है हर रात,
नन्ही किलकारियों का मीठा शोर,
मुझे सुनाई देता है चारों ओर,
कभी मेरी गोद में आकर बैठ जाता है,
कभी पीठ पर करें सवारी,
गोल चेहरा मोटी-मोटी आंखें,
कभी मुझे हंसकर दिखाएं,
कभी मारे मीठी किलकारी,
एक औरत के लिए मीठी किलकारी सुनना,
बड़े सौभाग्य की बात है,
एक औरत का माँ बनना (maa banna),
बड़े सौभाग्य की बात है,
एक छोटी-सी जान की किलकारियां सुनना,
बड़े सौभाग्य की बात है,
* * * * *
सूनों जी,आज सुबह से हमारे दरवाजे पर,
एक गोमाता लगा रही है चक्कर,
जो पिछले महीने आया था सुबह -सुबह,
आज फिर से आया था वो ही,
भगवे चोले वाला फक्कर,
मुझे दुधो नहाओं पूतों फलो बोलकर गया है,
जो मेरी कोख पर लगा था अनजाना -सा बंधन,
शायद वो खोलकर गया है,
ना जाने मुझे आज ऐसा क्यों लग रहा है,
जैसे मेरी सोई किस्मत का दीपक जग गया है,
मुझे आज सवेरे जैसे कोई,
माँ-माँ कह कर पुकार रहा हो,
इस सपने में जरूर कोई खास बात है,
एक औरत का माँ बनना (maa banna),
बड़े सौभाग्य की बात है,
नन्ही सी जान को सीने से लगाना,
मीठी-मीठी लोरियां सुनाना,
उस पालनहार की कितनी प्यारी सौगात है,
* * * * *
माँ बनना (maa banna) : अनमोल पल

मैं आजकल उडी-उडी रहती हूँ,
मेरे पैर जमीं पर नहीं लगते,
उस मेहमान की दिन-रात करती हूँ तारीफ,
फिर भी मेरी जुबां नहीं थकती,
हमारे घर की मुंडेर पर काला कौवा,
तीनों पहर बोलता है,
हर रोज अमृत वेले में,
घर के आंगन में एक छोटा सा बालक खेलता है,
मुझे हर रोज ये ही आभास होने लगा है,
ये ही सोच-सोच कर मेरा हर पल,
पहले से खास होने लगा है,
ईश्वर के आशीर्वाद से जल्दी ही आने वाली हैं,
मेरे जीवन में वो सौभाग्य वाली रात है,
एक औरत का माँ बनना (maa banna),
बड़े सौभाग्य की बात है,
एक छोटी-सी जान की किलकारियां सुनना,
बड़े सौभाग्य की बात है,
* * * * *
मैं तुम से दूर नहीं हूँ माँ,
थोड़ा और इंतजार कीजिए,
अभी मुझे आप सिर्फ अपने मन की,
कल्पनाओं में प्यार कीजिए,
तुम्हारी गोद में खेलने के लिए,
मैं भी कब से बेचैन हूँ ,
तुम्हारे सीने से लगने के लिए,
मैं भी कब से बेचैन हूँ ,
मुझे तुम्हारे लिए चुन लिया गया है,
तुम्हारे आंगन में खिलने के लिए,
एक फूल चुन लिया गया है,
आपकी झोली में डाल दी,
उस पालनहार ने एक प्यारी खैरात है,
एक औरत का माँ बनना (maa banna),
बड़े सौभाग्य की बात है,
नन्ही सी जान को सीने से लगाना,
मीठी-मीठी लोरियां सुनाना,
उस पालनहार की कितनी प्यारी सौगात है,
* * * * *
मैं देखना चाहता हूँ कैसा होता है माँ का प्यार,
कुछ दिन में खत्म होने वाला है आपका इंतजार,
एक दिन गूंजेगा घर सारा मेरी किलकारियों से,
आपके मुख पर फैलेगा उजियारा,
एक दिन मेरी किलकारियों से,
मुझे अभी से तुम्हारे प्यार का,
मीठा-मीठा एहसास होने लगा है ,
मुझे अभी से तुम्हारे प्यार का,
थोड़ा-थोडा आभास होने लगा है,
बड़ी हसीन होने वाली है माँ,
हम दोनों की पहली मुलाकात है,
एक औरत का माँ बनना (maa banna),
बड़े सौभाग्य की बात है,
एक छोटी-सी जान की किलकारियां सुनना,
बड़े सौभाग्य की बात है,
* * * * *
creater-राम सैणी
read more
click here –>बेटा कहकर पुकारा (beta kahkar pukara ): कुदरत का चमत्कार
click here –>माँ के चरण (maa ke charan ) : सबसे ऊँचा स्थान