google.com, pub-4922214074353243 , DIRECT, f08c47fec0942fa0
टूटते रिश्ते (tootte rishte)

टूटते रिश्ते (tootte rishte) : पिता का परिवर्तन

 

टूटते रिश्ते (tootte rishte) माँ कुछ कह रहे हैं,
अपने ही घर में हम बेगानें बनकर रह रहे हैं,
माँ बदला-बदला-सा रहता है ,
आजकल पिता जी का व्यवहार,
यूं लगता है हम दोनो के बीच ,
जैसे आ ग‌ई हो कोई दीवार,
*        *         *          *
माँ जब तक साथ तुम्हारा था,
सब-कुछ लगता प्यारा-प्यारा था,
मेरे सर पर थी तेरे आंचल की छाँव,
ये सारा जहां हमारा था,
माँ तुम्हारे कदमों के साथ पिता जी भी,
उस वक्त कदम मिलाकर चलते थे
वो बन जाता था हमारा पहरेदार,
हम जब भी घर से बाहर निकलते थे,
वो लड जाता था हर किसी से,
हमारे सम्मान के लिए,
वो कुछ भी कर गुजरता था,
हमारी एक प्यारी सी मुस्कान के लिए ,
वो चमक कहीं खो ग‌ई है उसकी आँखों से,
माँ खो गया है वो पहले वाला प्यार,
टूटते रिश्ते (tootte rishte) माँ कुछ कह रहे हैं,
अपने ही घर में हम बेगानें बनकर रह रहे हैं,
माँ बदला-बदला-सा रहता है ,
आजकल पिता जी का व्यवहार,
यूं लगता है हम दोनो के बीच ,
जैसे आ ग‌ई हो कोई दीवार,
*       *         *         *
धीरे धीरे हमारी आँखों के आगे से,
जैसे-जैसे कोहरा हटता गया ,
सब साफ -साफ नजर आने लगा,
हमारे दिल में डर का सन्नाटा बढ़ता गया,
माँ तुम क्या चली गई मेरे जीवन से,
जैसे मेरे जीवन का उजाला चला गया,
तुम खिलाती थी अपने हाथों से,
वो मेरे मुख का निवाला चला गया,
मैं किस से दुख अपना सांझा करूं,
मैं किस को सुनाऊं अपने दिल की पूकार,
टूटते रिश्ते (tootte rishte) माँ कुछ कह रहे हैं,
अपने ही घर में हम बेगानें बनकर रह रहे हैं,
बदला -बदला-सा रहता है माँ,
ना जाने क्यों पिता जी का व्यवहार,
यूं लगता है हम दोनो के बीच में,
जैसे आ ग‌ई हो एक दीवार,

*        *         *         *
तुम्हारे जाने के बाद घर में हमारे,
एक न‌ई माँ का आना हुआ,
माँ उस दिन से पिता जी का व्यवहार,
सचमुच मुझसे बेगाना हुआ,
माँ तेरा ये राजा बेटा,
अब घर के सारे काम करता है,
ईश्वर जाने कैसा होगा कल आने वाला,
ये ही सोच-सोचकर डरता है,
अब तो माँ सब गायब हो गई हैं,
पिता जी प्यार भरी बातें जो करते थे दो-चार,
टूटते रिश्ते (tootte rishte) माँ कुछ कह रहे हैं,
अपने ही घर में हम बेगानें बनकर रह रहे हैं,
माँ बदला-बदला-सा रहता है ,
आजकल पिता जी का व्यवहार,
यूं लगता है हम दोनो के बीच ,
जैसे आ ग‌ई हो कोई दीवार,
*       *        *         *

टूटते रिश्ते (tootte rishte) : बदलता व्यवहार

 

टूटते रिश्ते (tootte rishte)
टूटते रिश्ते (tootte rishte)

 

मैं बड़ा हैरान होता हूँ,
जब आती है माँ याद तुम्हारी,
मैं रात-रात भर रोता हूँ,
तुम्हारे पहरे में उठता था माँ,
मैं सूरज चडने के बाद,
तुम प्यार से उठाती थी मुझे,
झूठ -मूट लड़ने के बाद,
माँ तुम्हारे जैसी अब वो प्रीत कहाँ,
मेरे कानों में पडता था तुम्हारा लोरियों वाला,
अब वो प्यारा संगीत कहाँ,
मैं फिर से तुम्हारी गोद में खेलूं,
क्या हो सकता कोई ऐसा चमत्कार,
टूटते रिश्ते (tootte rishte) माँ कुछ कह रहे हैं,
अपने ही घर में हम बेगानें बनकर रह रहे हैं,
बदला -बदला-सा रहता है माँ,
ना जाने क्यों पिता जी का व्यवहार,
यूं लगता है हम दोनो के बीच में,
जैसे आ ग‌ई हो एक दीवार,

*      *         *         *        *

मेरा इस घर से जैसे कोई नाता नहीं,
न‌ई माँ कुछ ऐसे ही व्यवहार करतीं हैं,
पराए लोगों के सामने तो,
अपनी बांहों में लेकर मुझे खूब प्यार करतीं हैं,
मुझे घर में खाना मिलता है,
सबके खाना खाने के बाद ,
सबसे आखिर में मैं सोता हूँ,
सबके सो जाने के बाद,
टूटते रिश्ते देखकर माँ,
सबको अकेलेपन की चक्की में,
पिस्ते देखकर माँ,
मेरे दिल से निकलती है दर्द भरी चित्कार,
टूटते रिश्ते (tootte rishte) माँ कुछ कह रहे हैं,
अपने ही घर में हम बेगानें बनकर रह रहे हैं,
माँ बदला-बदला-सा रहता है ,
आजकल पिता जी का व्यवहार,
यूं लगता है हम दोनो के बीच ,
जैसे आ ग‌ई हो कोई दीवार,
*         *         *        *

माँ मुझे अंधेरे से डर लगता है,
मुझे अकेला सोने से डर लगता है,
अब तो सब-कुछ अनजाना-सा लगता है,
जो घर था पहले एक मंदिर के जैसे,
अब तो वो भी बेगाना -सा लगता है,
माँ तुम्हारी जगह इस दिल में ,
कोई ओर नहीं ले पाएगा,
दिखावा तो सब करते हैं,
लेकिन मुझे कोई ओर नहीं दे पाएगा,
माँ तुम्हारे जैसा सच्चा प्यार,
टूटते रिश्ते (tootte rishte) माँ कुछ कह रहे हैं,
अपने ही घर में हम बेगानें बनकर रह रहे हैं,
बदला -बदला-सा रहता है माँ,
ना जाने क्यों पिता जी का व्यवहार,
यूं लगता है हम दोनो के बीच में,
जैसे आ ग‌ई हो एक दीवार,

*         *         *        *
creater -राम सैणी
must read: जिम्मेदार पिता (jimmedar pita)
must read: दुनिया के रंग (duniya ke rang)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top